इंद्रनील घोष राष्ट्रीय युथ प्रेरणा अवार्ड के लिए नामांकित

प्रयागराज के फुटबॉल प्रशिक्षक इंद्रनील घोष को राष्ट्रीय युथ प्रेरणा अवार्ड 2025 के लिए नामांकित हुआ है I

प्रति वर्ष पराक्रम दिवस २३ जनवरी (नेताजी सुभास चंद्र बोस के जन्म दिवस) पर दिए जाने वाले इस बार यह राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मान समारोह एलटीजी ऑडिटोरियम, मंडी हाउस, नई दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है ।

इंद्रनील को पेफी राष्ट्रीय पुरस्कार 2024 , चेतन चौहान राष्ट्रीय पुरस्कार 2023 से सम्मानित हो चुके है एवं हाल ही में मानद डॉक्टरेट की उपाधि भी प्राप्त हुई I

इंद्रनील कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में टेकिन्कल ऑफिसियल एवं स्पोर्ट्स मैनेजर के रूप में राष्ट्रमंडल खेल दिल्ली 2010, झारखण्ड राष्ट्रीय खेल 2011, एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप, जूनियर एशियाई टेनिस चैंपियनशिप 2012, सैफ (साउथ एशियाई) अंतराष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2011, 2015 में काम कर चुके है I

इससे अलावा प्रशिक्षक के तौर पर कई राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिताओ में उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, लक्ष्यदीप के साथ ही साथ इलाहाबाद विश्वविद्यालय, मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान उत्तर प्रदेश, प्रयागराज मंडल के भी प्रशिक्षक रह चुके है I

हाल ही में इंद्रनील संतोष ट्रॉफी 2024 -25 सीनियर पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय प्रतियोगिता में त्रिपुरा टीम के गोलकीपर प्रशिक्षक भी थे I

Comments (0)
Add Comment