पत्रकारों ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, की कार्रवाई की मांग

फर्जी मुकदमें में फंसाने की साजिश के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया।

 

प्रयागराज। इलाहाबाद पत्रकार एसोसियेशन के बैनर तले शुक्रवार को दो दर्जन से अधिक पत्रकारों ने संगठन के संरक्षक सुभाष चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में अतरिक्त पुलिस आयुक्त को ज्ञापन देकर थरवई थाना क्षेत्र के पत्रकारों को पुलिस प्रशासन और क्षेत्र के शिक्षा माफिया द्वारा साठगांठ कर फर्जी मुकदमें में फंसाने की साजिश के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पवन कुमार ने पत्रकारों को आश्वासन दिया की पत्रकारों को फर्जी मुकदमें फंसाने वालों के खिलाफ कार्रवाई अवश्य की जाएगी। इसके अलावा संगठन के पदाधिकारियों ने डीएसपी गंगानगर अभिषेक भारती को भी ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग किया। बता दे की कुछ माह पहले थरवई थाना क्षेत्र के एक शिक्षा माफिया के खिलाफ छात्र से छेड़खानी और बिजली चोरी की खबर क्षेत्रीय पत्रकारों द्वारा अखबार में प्रकाशित किए जाने और थरवई थाना प्रभारी के खिलाफ लूट एवं अन्य अपराध की खबर प्रकाशित करने से खुन्नस खाए शिक्षा माफिया और थरवई थाना प्रभारी के सांठगाठ कर दो नामजद और कुछ अज्ञात पत्रकारों को कोर्ट के माध्यम से फर्जी मुकदमें में फंसाने की साजिश की जा रही है। पत्रकारों द्वारा ज्ञापन देने पर पुलिस के उच्च अधिकारियों ने साजिश में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष आर.डी वर्मा, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार पटेल, श्याम कृष्ण शुक्ला, शैलेश सिंह, मोहम्मद कयूम, अनिल सोनी, विजय पटेल, महेंद्र शुक्ला, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, उमेश तिवारी, अशोक मिश्रा, रामकुमार प्रजापति, बृजेश आनंद सहित भारी संख्या में पत्रकार शामिल रहे।

कार्रवाईपत्रकारोंपुलिसफर्जी मुकदमेफंसानेमाफिया