मण्डल रेल प्रबंधक प्रयागराज मंडल श्री रजनीश अग्रवाल के मार्गनिर्देशन में प्रयागराज मण्डल द्वारा सभी यात्रियों को उन्नत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ बिना टिकट यात्रा एवं अनबुक्ड लगेज पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़ियों में चेकिंग अभियान निरंतर चलाये जा रहे हैं ।
इसी क्रम में आज दिनांक 23 नवंबर, 2025 को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग, श्री हरिमोहन के निर्देशन में मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक, श्री दिवाकर शुक्ला के सुपरविजन में CIT RAID टीम ने गाड़ी संख्या 12582 नई दिल्ली – बनारस सुपरफास्ट में औचक चेकिंग अभियान चलाया गया । इस गाड़ी में प्रयागराज जंक्शन – सूबेदारगंज के मध्य पोल संख्या 817 के निकट गाड़ी से उतारकर झाड़ियों में छुपाकर रखा गया 1450 किलोग्राम अनबुक्ड लगेज पकड़ा गया । इस सामान पर 32,815/- रूपये जुर्माना लगाया गया ।
इस अभियान में बिना टिकट यात्रा करते हुए 9 यात्रियों को भी पकड़ा गया और इन यात्रियों से 6100 रूपये जुर्माना वसूल। किया गया ।
प्रयागराज मंडल अपने सम्मानित यात्रियों से अपील करता है कि बिना बुक किए सामान लेकर यात्रा न करें । टिकट लेकर ही यात्रा करें ।
अमित कुमार सिंह
जनसम्पर्क अधिकारी
प्रयागराज मंडल, उत्तर मध्य रेलवे