तालमेल एक्सप्रेस
प्रयागराज । वर्तमान समय में शहर में बेहतर साफ सफाई के सम्बन्ध में महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी द्वारा नगर निगम में बैठक आहूत की गयी। बैठक में साई तेजा नगर आयुक्त,दीपेन्द्र यादव अपर नगर आयुक्त, डा0 महेश कुमार नगर स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त जोनल अधिकारी, राम सक्सेना अवर अभियन्ता व जोनल सीनेटरी निरीक्षक उपस्थित रहे। महापौर द्वारा आक्रोश व्यक्त करते हुये समस्त अधिकारियों को शहर की सफाई व्यवस्था की वर्तमान व्यवस्था से अवगत कराया गया कि शहर के सभी डिवाईडरों के दोनों तरफ, रोड के किनारे स्थित पेड़ तथा सभी ओवर ब्रिज के नीचे तथा स्टेशन से जाने वाले मार्गो पर गन्दगी व्याप्त है। महापौर द्वारा निर्देश दिये गये कि उक्त सभी स्थानों की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ की जाय इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय। इसके अतिरिक्त रोड के किनारे स्थित पेड़ों व शहर में स्थापित मूर्तियों की सफाई प्रतिदिन व अल्टरनेट डे पर कराना सुनिश्चित किया जाय तथा माल्यापर्ण की व्यवस्था की जाय। स्प्रिंकल मशीनों के संचालन का रूट चार्ट मेरे कार्यालय को भी उपलब्ध कराया जाय। आगामी दिनों में माघ मेला 2025 जनवरी में प्रारम्भ होगा इसको दृष्टिगत रखते हुये मेला मार्ग, स्टेशन व हवाई अड्डा जाने व आने मार्ग को समुचित तरह से साफ रखा जाय। गंगा यमुना के किनारे के घाटों को स्वच्छ रखा जाय तथा अस्थाई चेंजिग रूम व शौचालय की व्यवस्था रखी जाय।