विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए लोगों को किया गया जागरूक

केन्द्रीय संचार ब्यूरो द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाकर छात्र छात्राओं को स्वच्छता के प्रति किया गया प्रेरित

 

प्रयागराज। महात्मा गांधी ने कहा था कि जो परिवर्तन आप दुनिया में देखना चाहते हैं, वह सबसे पहले अपने आप में लागू करें। महात्मा गांधी जी की ये बातें स्वच्छता पर भी लागू होती हैं। उक्त बातें डॉ0 अनिल कुमार मिश्र, प्रधानाचार्य ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रयागराज द्वारा आज राधा देवी जी बालिका इण्टर कालेज, बेरावां में आयोजित स्वच्छता ही सेवा विशेष जन सम्पर्क कार्यक्रम के तहत कहीं। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई एक अच्छी आदत है, स्वच्छ पर्यावरण और आदर्श जीवन शैली के लिए प्रत्येक नागरिक को यह अच्छी आदत अपनानी चाहिए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कालेज के संस्थापक राजमणि शास्त्री ने कहा कि हमें अपने घर में व आसपास नियमित रूप से साफ सफाई करनी चाहिए तथा कूड़े कचरे का सही तरीके से निस्तारण करना चाहिए जिससे हम स्वस्थ रह सकें। कार्यक्रम को सम्बोधित करते पवन कुमार पाण्डेय यातायात निरीक्षक व प्रभारी जागरूकता सडक सुरक्षा प्रचार प्रसार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मे स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए केन्द्रीय संचार ब्यूरो द्वारा यह अभियान चलाया गया है। उन्हांंने कहा कि शौचालय का प्रयोग करके सभी लोग तमाम बीमारियों से बच सकते हैं। स्वच्छता ही सेवा पखवाडे के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत जन जागरूकता रैली से की गयी जिसे कालेज के संस्थापक राजमणि शास्त्री ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कालेज परिसर में स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाकर गंदगी को साफ किया। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में ईशू द्विवेदी, रितिका कुशवाहा, प्रगति शुक्ला, श्रेया त्रिपाठी, शालिनी यादव तथा सीबीसी के कार्यक्रम प्रभारी राम मूरत द्वारा संचालित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अवंतिका त्रिपाठी, ईशू द्विवेदी, आंचल यादव, शालिनी यादव तथा सुहानी विश्वकर्मा सहित कुल 10 विजेताओं को ब्यूरो की ओर से पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम प्रभारी राम मूरत द्वारा उपस्थित लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाकर अतिथियों को विभाग की ओर से स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान राधा देवी जी बालिका इण्टर कालेज, बेरावां की रीता त्रिपाठी कार्यवाहक प्रधानाचार्य, प्रीति शुक्ल, जूली त्रिपाठी, दीक्षा पाण्डेय, देवमणि शुक्ल, के0एन0 शुक्ल, राम सुचित शर्मा, चन्द्रमणि मिश्र तथा नितीश शुक्ल समाजसेवी, प्रदीप दूबे, ओम प्रकाश पुष्पाकर, ओमप्रकाश विश्वकर्मा आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे। ब्यूरो के कार्यक्रम प्रभारी राम मूरत ने बताया है कि स्वच्छता ही सेवा पर 01 अक्टूबर को ग्राम टिकरी, कौडिहार तथा 02 अक्टूबर को आर0एन0 इण्टर कालेज नवाबगंज में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

 

स्वच्छता अभियान