Prayagraj : 15 जून बाद किसी भी दिन बंद हो सकता है सोहबतियाबाग पुल के नीचे का रास्ता

सार

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल द्वारा झूंसी से प्रयागराज जंक्शन तक रेल ट्रैक का दोहरीकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में आरवीएनएल ने गंगा पर एक नया पुल भी तैयार कर दिया है। अब इसी कड़ी में शहर के अलोपीबाग, सोहबतियाबाग, बैरहना रेल अंडर ब्रिज के ऊपर से एक और रेलवे ट्रैक का निर्माण होना है।

विस्तार

सोहबतियाबाग रेल अंडर ब्रिज (आरयूबी) के नीचे से गुजरने वाला रास्ता 15 जून के बाद किसी भी दिन रेलवे द्वारा बंद किया जा सकता है। रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल ) द्वारा रेल ट्रैक दोहरीकरण के लिए यहां गर्डर लगाने के लिए ट्रैफिक ब्लॉक की अनुमति मांगी गई है। आरवीएनएल अफसरों कहना है कि अगर उन्हें अनुमति मिलती है तो 15 या 16 जून से गर्डर लगाने के लिए जरूरी कार्य शुरू कर दिया जाए।

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल द्वारा झूंसी से प्रयागराज जंक्शन तक रेल ट्रैक का दोहरीकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में आरवीएनएल ने गंगा पर एक नया पुल भी तैयार कर दिया है। अब इसी कड़ी में शहर के अलोपीबाग, सोहबतियाबाग, बैरहना रेल अंडर ब्रिज के ऊपर से एक और रेलवे ट्रैक का निर्माण होना है। अलोपीबाग में इसके लिए जरूरी कार्य कर लिए गए हैं। वहीं सोहबतियाबाग एवं बैरहना आरयूबी पर गर्डर लगाने के लिए पिलर का निर्माण कर लिया गया है। अब पिलर पर ही गर्डर की लांचिंग की जानी है।

यह कार्य कभी होगा जब आरयूबी के नीचे से गुजरने वाली सड़क पर ट्रैफिक ब्लॉक किया जाए। पिछले वर्ष निरंजन रेल ब्रिज पर भी रेलवे के 100 दिनों के ब्लॉक को देखते हुए आरवीएनएल ने तय किया है वह एक बार में एक लेन पर ही कार्य करेगा। ताकि दूसरी लेन पर रोड ट्रैफिक चलता रहे।

आरवीएनएल के महाप्रबंधक वीके अग्रवाल ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस को पत्र भेजा जा चुका है। अगर पुलिस ब्लॉक करने की अनुमति देती है तो 15 या 16 से वहां गर्डर लांच करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक बार में एक लेन पर ही गर्डर लांच किया जाएगा। कहा कि प्रयास किया जाएगा कि रात के समय कार्य ज्यादा हो। उन्होंने बताया कि सोहबतियाबाग आरयूबी पर तकरीबन 150 फीट लंबा गर्डर लांच किया जाना है। इसके लिए लोहे एक अस्थायी पिलर भी सपोर्ट के लिए लगाया जाएगा।

abp ganga prayagraj newsallahabad prayagraj newsamar ujala prayagraj news today epaperlive prayagrajpoliceprayag newsprayag raj railwayprayagraj accident news yesterdayprayagraj airport newsprayagraj newsprayagraj news aaj kaprayagraj news accident todayprayagraj news air showprayagraj news allahabadprayagraj news amar ujalaprayagraj news atiqprayagraj news atiq ahmadprayagraj news atiq ahmedprayagraj news dainik bhaskarprayagraj news dainik jagranprayagraj news englishprayagraj news in hindiprayagraj news paperprayagraj news schoolprayagraj news shuatsprayagraj news today accidentprayagraj news today hindustanprayagraj news today in englishprayagraj railwayrailway
Comments (0)
Add Comment