Rahul Gandhi Resigns Wayanad Seat: राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड लोकसभा सीट, दिया इस्तीफा

Rahul Gandhi Resigns Wayanad Seat: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में अब वायनाड सीट 18वीं लोकसभा में उपचुनाव वाली पहली सीट होगी.

Rahul Gandhi Resigns Wayanad Seat: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार (18 जून) को केरल की वायनाड लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया. लोकसभा सचिवालय की ओर से इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. 

लोकसभा अध्यक्ष कार्यालय को दी थी सूचना

राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष कार्यालय को रायबरेली लोकसभा सीट बरकरार रखने और वायनाड लोकसभा सीट छोड़ने करने की औपचारिक सूचना दी थी. इससे पहले सोमवार (17 जून) को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने वायनाड से प्रियंका गांधी की उम्मीदवारी की घोषणा की थी.

प्रियंका गांधी ने सोमवार को कहा था कि वह वायनाड से उपचुनाव लड़ेंगी, लेकिन अमेठी और रायबरेली से उनका दशकों पुराना नाता जारी रहेगा.

अगर प्रियंका गांधी वायनाड से चुनाव जीतती हैं तो गांधी परिवार के तीन सदस्य संसद में होंगे. राज्यसभा में सोनिया गांधी और लोकसभा में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी. 

राहुल गांधी (फ़ाइल फ़ोटो)

उत्तर प्रदेश में खोई जमीन पा रही कांग्रेस

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से जीती हुई दो सीटों में से एक से इस्तीफा देने के बाद अब लोकसभा में कांग्रेस के सदस्यों की संख्या 98 हो गई है. वायनाड सीट 18वीं लोकसभा में उपचुनाव वाली पहली सीट होगी.

इस लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखें तो कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अपनी खोई हुई जमीन वापस पाती नजर आ रही है. पार्टी के यूपी में 17 सीटों पर चुनाव लड़ा, जिसमें से छह सीटों पर उनके उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की.

उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट गांधी परिवार के गढ़ों में से एक है, जिसका लंबे समय तक प्रतिनिधित्व राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी ने किया था. गांधी परिवार ने अब तक रायबरेली में हुए 20 लोकसभा चुनावों में से 17 में जीत हासिल कर चुका है.

राहुल ने रायबरेली में बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह को 3 लाख 90 हजार 30 वोटों से तो वायनाड में सीपीआई उम्मीदवार एनी राजा को 3 लाख 64 हजार 422 वोटों से हराया.

Aaj Takabp NewsBreaking NewsCongressnews aaj taknews live aaj tak in hindiPriyanka GandhiPriyanka Gandhi Contest From WayanadRahul GandhiRahul Gandhi Resigns Wayanad SeatWayanadआज की ताजा न्यूज़आज की बड़ी खबरआज की ब्रेंकिग न्यूज़आज तककांग्रेसप्रियंका गांधीमल्लिकार्जुन खरगेरायबरेलीराहुल गांधीवायनाड
Comments (0)
Add Comment