15 जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी रहे मौजूद
तालमेल एक्सप्रेस
सीतापुर। देश के बड़े हिंदू संगठनों में शामिल केसरिया परिवार की अवध क्षेत्र की क्षेत्रीय बैठक सीतापुर लालबाग स्थित नेहरू सभागार में संपन्न हुई,जिसमें बाराबंकी,लखनऊ,सीतापुर,लखीमपुर,बहराइच,रायबरेली,कन्नौज,हरदोई,शाहजहांपुर,कानपुर,उन्नाव,श्रावस्ती के जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा,गौरक्षा,मुख्य मोर्चा इत्यादि के वरिष्ठ साथियों का आपसी तालमेल के साथ संगठन की मजबूती हेतु विचार विमर्श हुआ । साथ ही साथ आगामी दिसंबर में प्रस्तावित लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर सबको उनके कार्य बताए गए । बैठक में जनपद सीतापुर के जिलाध्यक्ष मुख्य मोर्चा संजय श्रीवास्तव एवं महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष वर्षा सिंह चौहान को चुना गया। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा जी तथा विद्या भारती से वरिष्ठ तथा संस्थापक अतुल मिश्रा के आचार्य आदरणीय संतोष सिंह का स्वागत शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिंदू जी के उद्बोधन ने सभी के मन में जोश भर दिया । विशिष्ट अतिथि हमारे प्रिय बड़े भाई और महोली की शान,उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष,पूर्व जिला पंचायत सदस्य,भाजपा नेता मनोज मिश्रा ने सभी साथियों के दिल को छू लेने वाली ओजस्वी वाणी से से सबको सम्मोहित कर दिया। बैठक को संबोधित करते हुए संस्थापक अतुल मिश्र ने संगठन की बारीकियों को बताया और विस्तार से सभी की शंकाओं को दूर किया । बैठक को संगीता गुप्ता,कुलदीप बाजपेई,जूली गुप्ता,वर्षा सिंह चौहान,आचार्य नीरज,आचार्य अमित कृष्ण,गोपाल कृष्ण द्विवेदी,राष्ट्रीय सचिव,प्रदेश अध्यक्ष मुख्य मोर्चा पवन रस्तोगी,महिला मोर्चा पूजा सिंह इत्यादि ने भी संबोधित किया ।
कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रवक्ता कानपुर बुंदेलखंड रजनी पाल ने किया ।