संजय श्रीवास्तव आईकोनिक पीस अवार्ड काउंसिल के मानद डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित

29 सितंबर l प्रयागराज l इमर्जिंग अचीवर्स अवॉर्ड काउंसिल, नई दिल्ली जो नीति आयोग से सम्बध्द संस्था है , के तत्वावधान में विगत दिवस नई दिल्ली स्थित कास्टिंट्यूशनल क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित एक भव्य आयोजन में, पूरे भारत वर्ष से समाज में अपने-अपने क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाली विभूतियों को अवॉर्ड प्रदान कर लगभग पचास से अधिक विभूतियों को अलंकृत कर उनको विशिष्ट अवॉर्ड से विभूषित किया गया l जिसमें प्रयागराज के वीरभानपुर स्थित महेंद्र प्रताप सिंह पब्लिक स्कूल के उप प्रधानाचार्य संजय श्री वास्तव को विज्ञान शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान कर लगभग 1500 बाल वैज्ञानिकों को उनके नेतृत्व में विगत एक दशक में प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न सामयिक एवं स्थानीय समस्याओं पर रिसर्च पेपर प्रस्तुत करने के लिये शिक्षा एवं नेतृत्व के लिये आईकोनिक पीस मानद डॉक्टरेट उपाधि अवॉर्ड से विभूषित किया गया l ज्ञातव्य है कि इसके पूर्व भी संजय श्रीवास्तव को अपने शिक्षण काल में विद्यार्थियों में विज्ञान विषय के प्रति रुचि उत्पन्न कर उनमें विज्ञान को लोकप्रिय करने के लिये विभिन्न शैक्षणिक, सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों द्वारा राष्ट्रीय अमूल्य निधि अवॉर्ड, एशिया पेसिफिक अवॉर्ड, डॉ. एस. राधाकृष्णन सद्भावना अवार्ड, राष्ट्रीय शिक्षा रत्न अवार्ड, उत्तर प्रदेश सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद द्वारा बेस्ट साइंस टीचर एवं भारत सरकार के अधीन राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी के सर्वश्रेष्ठ विज्ञान शिक्षक अवार्ड और प्रयाग गौरव सहित विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है l
इस गौरवपूर्ण अवॉर्ड समारोह में अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष, नेपाल हिंदू पुनर्स्थापना मंच एवं फाउंडर्स स्किल्स इंडिया के संस्थापक डॉ. इंजीनियर विष्णु प्रसाद बराल(नेपाल), गोवा की पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश सयोनारा टेलेस लॉड, भारत सरकार के पूर्व सामाजिक न्याय एवं सहकारिता राज्यमंत्री विजय संपला , गुरु यशी आचार्य फुंसोटो, पूर्व डिप्टी स्पीकर , एक्साइल तिब्बत एवं अध्यक्ष, भारत सहयोग मंच, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं लेखक अश्विनी दुबे आदि हस्तियों ने मंच को सुशोभित किया l
संजय श्रीवास्तव कि इस उपलब्धि पर विद्यालय कि निदेशिका गोल्डी सिंह, प्रधानाचार्या रागिनी सिंह, प्रबंधक हेमंत यादव, डॉ. आर. के. टण्डन आदि ने बधाई दी l

Comments (0)
Add Comment