शिक्षा में नाट्य मंचन के तहत मंच प्रदर्शन

प्रकाशनार्थ

सीमैट में दूल्हा भाई का मंचन

सांस्कृतिक संसाधन एवं प्रशिक्षण केन्द्र (सी सी आर टी) एवं राज्य शैक्षिक प्रबंधन एंव प्रशिक्षण संस्थान (सीमैट) के संयुक्त तत्वावधान में पाँच दिवसीय थिएटर आर्ट्स इन एजुकेशन कार्यशाला के चौथे दिन प्रत्यक्ष नाट्य प्रदर्शन हेतु विनोद रस्तोगी स्मृति संस्थान को आमंत्रित किया गया तथा प्रशिक्षार्थी शिक्षकों के सम्मुख गुरुवार 30 अक्टूबर को हास्य नाटक दूल्हा भाई का मंचन किया गया।

हँसते हँसाते प्रशिक्षार्थियों ने रंगमंच की बारीकियों को जाना समझा और इसे अपने अपने विद्यालयों में चरितार्थ करने की योजना बनायी।

हास्य नाटक दूल्हा भाई स्वयं में ही हास्य उत्पन्न करता है जब एक के बाद एक होने वाली घटनाएं एक ओर मंच पर ऊहापोह की स्थिति पैदा करती हैं, वहीं दर्शकों को गुदगुदाती हैं और ठहाके लगाने पर मजबूर कर देती हैं । पति और पत्नी अपने – अपने जानने वालों को बेटी की शादी के लिए उसे देखने को बुलाते हैं और दोनों परिवार एक ही समय पर आ धमकते हैं। अब तरह – तरह के बहाने और गड़बड़ी को ढंकने तोपने के कोशिशें स्वतः ही हास्य उत्पन्न करती हैं। दोनों लड़के भरपूर कोशिश करते हैं लड़की को रिझाने की, और इस क्रम में वो एक से बढ़ कर एक मूर्खताएं करते जाते हैं । विभिन्न परिस्थितियों से गुज़रते हुए नाटक एक सुखद अन्त की ओर बढ़ता है, जहाँ दूल्हा बनता है कोई और ही । नाटक में स्वप्न दृश्य अत्यंत प्रभावी रहे तथा नाटक ने दर्शक दीर्घ को खूब आनंदित किया ।

दूल्हा भाई में मंच पर भाग लेने वाले कलाकार थे – अभिलाष नारायण, निवेदिता दास गुप्ता, आशू, तुषार सौरभ, मधुरिमा बोस, प्रतीक कु. सिंह, गजेन्द्र यादव, शुभम श्रीवास्तव एवं अनुज कुमार ।

मंच परे – संगीत – दिव्यांश राज गुप्ता, शुभम वर्मा एवं परिकल्पना व निर्देशन – अजय मुखर्जी का रहा ।

धन्यवाद

अजय मुखर्जी
सचिव
विनोद रस्तोगी स्मृति संस्थान, प्रयागराज

Comments (0)
Add Comment