प्रतिभागियों को वितरित किए गए प्रमाणपत्र
प्रयागराज, 30 अक्टूबर: विनोद रस्तोगी स्मृति संस्थान, प्रयागराज द्वारा आयोजित सात दिवसीय नाट्य कार्यशाला “ACT IT OUT” का आज बृहस्पतिवार को सफलतापूर्वक समापन हुआ। यह कार्यशाला महाराष्ट्र लोक सेवा मंडल, अलोपीबाग परिसर में दिनांक 24 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 30 अक्टूबर तक आयोजित की गई।
कार्यशाला के समापन अवसर पर प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष श्री अभिलाष नारायण एवं सचिव श्री अजय मुखर्जी ने मुख्य प्रशिक्षक श्री अरुण श्रीवास्तव के साथ मिलकर सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को रंगमंच की बुनियादी समझ, शारीरिक अभिव्यक्ति, वॉइस मॉड्यूलेशन, उच्चारण, संवाद-अभिनय, तात्कालिक अभिनय (इंप्रोवाइज़ेशन) और ‘रस-भाव’ पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला संचालक श्री अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि इस सात दिवसीय प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं में नाट्यकला के प्रति गंभीरता और रचनात्मकता विकसित करना था। उन्होंने प्रतिभागियों की लगन और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि प्रयागराज जैसे सांस्कृतिक नगर में इस प्रकार की कार्यशालाएँ नई प्रतिभाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
संस्थान के सचिव श्री अजय मुखर्जी ने कहा कि संस्थान निरंतर रंगकर्म के क्षेत्र में सक्रिय है और आगामी समय में भी ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।
धन्यवाद
अजय मुखर्जी
सचिव
विनोद रस्तोगी स्मृति संस्थान, प्रयागराज