तालमेल एक्सप्रेस
प्रयागराज। महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे उपेंद्र चंद्र जोशी ने पुराने महाप्रबंधक कार्यालय बाल्मीकी चौराहा प्रयागराज में रेल दावा अधिकरण, इलाहाबाद पीठ में बार कक्ष एवं लिटिगेंट शेड का फीता काटकर उद्घाटन किया| इस अवसर पर उपाध्यक्ष (उत्तर) रेल दावा अधिकरण मुकेश निगम ,सदस्य (न्यायिक) रेल दावा अधिकरण संजीव अग्रवाल , अध्यक्ष बार एसोसिएशन, रेल दावा अधिकरण डी.के. त्रिपाठी, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक शरत चंद्रायन, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक बृजेंद्र कुमार, मंडल रेल प्रबन्धक प्रयागराज, रजनीश अग्रवाल एवं उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय एवं मंडल के अधिकारी उपस्थित रहे । इस अवसर पर महाप्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा कि यहाँ पर नया बार एशोसिएशन कक्ष का निर्माण किया गया जिसकी बहुत पहले से आवश्यकता थी जो आज पूरी हो गई है। उन्होंने इस कार्य समपन होने पर निर्माण कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी को धन्यवाद भी दिया । उन्होंने आगे कहा कि, भारतीय रेल एक बहुत बड़ा संगठन है जिसने लाखो कर्मचारी अपनी सेवा दे रहे है रेलवे प्रति दिन लगभग 02 करोड़ यात्रियों को ट्रेन की सुविधा देते है और इसी तरह लगभग 04 मिलियन टन की माल दुलाई भी करते है जिसमे उत्तर मध्य रेलवे भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है । रेल यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा से संबधित सहायता जैसा – दावा एवं क्लेम के लिए रेल दावा अधिकरण के तहत निस्तारण करने में योगदान देता है । उपाध्यक्ष (उत्तर) रेल दावा अधिकरण मुकेश निगम ने बताया कि पहले अधिकारियों और कर्मचारियों को अक्सर लखनऊ, गोरखपुर और गाजियाबाद जाना पड़ता था। इससे गरीब आवेदकों के लिए और भी कष्टदायक था जो प्रयागराज और उसके आसपास के निवासी हैं और जिन्हें दूर स्थित रेलवे दावा न्यायाधिकरणों में जाना पड़ता था। इस आवश्यकता को समझते हुए, दिनांक 13 अक्टूबर 2019 को प्रयागराज में भी रेलवे दावा अधिकरण की 20 वीं बेंच बनाई गई। रेल दावा अधिकरण रेल यात्रियों को अपना अधिकार या गरीब पीड़ितों और उनके परिवारों को न्याय दिलाता है और ईमानदार प्रयासों से इलाहाबाद पीठ समय से कार्य कर रहा है । इस नए कक्ष से बाहर से आने वाले लिटिगेंट और हमारे सम्मानित अधिवक्ताओं को कार्य करने में सहूलियत होगी। इससे उन लोगों को इधर उधर भटकना नही पड़े गा और इससे कार्यालय का कार्य भी प्रभावित नही होगा। अध्यक्ष बार एसोसिएशन, रेल दावा अधिकरण डी.के. त्रिपाठी ने रेल प्रशासन को इस नए बार कक्ष के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा इस नए कक्ष से न्याय व्यवस्था में एक बड़े स्तंभ की भूमिका होगी। यह हमारी पुरानी मांग थी जो आज पूरी हुई इसके लिए समस्त अधिवक्ताओं की ओर से आभार्। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन राजा राम राजपूत अपर निबंधक ने किया।