डायट प्रयागराज में ‘संपूर्ण’ शिक्षक प्रशिक्षण का नवम चरण सम्पन्न

नगर क्षेत्र एवं उरुआ ब्लॉक के शिक्षकों ने लिया भाग, समकालीन विषयों पर मिला मार्गदर्शन

उप शिक्षा निदेशक एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्य राजेंद्र प्रताप के कुशल निर्देशन में संचालित एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण मॉड्यूल ‘संपूर्ण’ पर आधारित पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का नवम चरण आज सकुशल सम्पन्न हुआ जिसमें नगर क्षेत्र एवं उरुआ ब्लॉक के प्राथमिक शिक्षकों ने प्रतिभाग कर विभिन्न विषयों पर गहन जानकारी प्राप्त की। प्रशिक्षण के अंतर्गत हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित एवं विज्ञान जैसे मुख्य विषयों के साथ-साथ मूल्यबोध एवं नैतिक शिक्षा, बच्चों की सुरक्षा एवं संरक्षण, शिक्षण में आईसीटी का प्रयोग, पुस्तकालय प्रबंधन, अनुभवात्मक शिक्षण तथा एनसीईआरटी की नवीन पुस्तकों का परिचय जैसे समकालीन विषयों पर विशेष सत्र आयोजित किए गए। प्रशिक्षण सत्रों का संचालन डायट प्रवक्ता पंकज यादव, डॉ. प्रसून कुमार सिंह, वीरभद्र प्रताप, अंबालिका मिश्रा, विपिन कुमार, विवेक त्रिपाठी, ऋचा राय, वर्तिका कुशवाहा, सुरभि सिंह, अखिलेश सिंह एवं अब्दुल मोहयी द्वारा किया गया, वहीं राजकीय इंटर कॉलेज के प्रवक्ता शालिक राम त्रिपाठी, अपर्णा सोनकर एवं वंदनी सिंह ने भी प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों को न केवल विषयगत जानकारी प्रदान की गई बल्कि उन्हें आधुनिक शिक्षण पद्धतियों, अनुभवात्मक गतिविधियों और मूल्यपरक शिक्षा के व्यवहारिक आयामों से भी अवगत कराया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य प्राथमिक शिक्षकों को छात्र-केंद्रित शिक्षण पद्धतियों से सशक्त बनाना तथा उन्हें वर्तमान शैक्षिक चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार करना है। प्रतिभागी शिक्षकों ने इस पहल को अत्यंत उपयोगी बताते हुए विद्यालय स्तर पर अर्जित ज्ञान को व्यवहार में लाने का संकल्प व्यक्त किया। उक्त जानकारी विपिन ने दिया।

Comments (0)
Add Comment