एस.एम.सी.घूरपुर मे धूमधाम से शपथ ग्रहण समारोह मनाया गया ।

एस.एम.सी. घूरपुर का धूमधाम से वार्षिक शपथ समारोह का आयोजन विद्यालय परिसर मे किया गया। समारोह का शुभारम्भ प्रधानाचार्य आशीष रंजन ने दीप प्रज्जवलित करके किया।
प्रधानाचार्य के द्वारा छात्रो को अपने उत्तरदायित्य को उत्साह और लगन से करने की प्रेरणा दी गयी।
हेड बाॅय नैतिक राय तथा हेड गर्ल अदिति पाण्डेय, सरोजनी हाउस कैप्टन सारा बनर्जी वाइस कैप्टन अंकिता पटेल, टैगोर हाउस कैप्टन तन्मय केसरवानी, वाइस कैप्टन धृति जायसवाल, प्रेमचन्द हाउस कैप्टन अभिनव सिंह, वाइस कैप्टन देवांग पथिक तथा स्पोर्टस कैप्टन मो0 सारिक हसन, स्पोर्टस वाइस कैप्टन सगुन त्रिपाठी एवं डिसिपलीन कैप्टन नव्या पाण्डेय, वाइस कैप्टन अशांक यादव चुने गये।
जूनियर सेक्सन मे प्रेमचन्द्र हाउस कैप्टन दिव्या सिंह, वाइस कैप्टन हर्ष, टैगोर हाउस कैप्टन सक्षम सिंह, वाइस कैप्टन यशी त्रिपाठी तथा सरोजनी हाउस कैप्टन शिवांश ऐडे, वाइस कैप्टन आस्था पटेल चुने गये।
चुने गये छात्रो को शपथ दिलायी गयी और उनको बैचेस लगाकर उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया।

(आशीष रंजन)
प्रधानाचार्य

Comments (0)
Add Comment