तालमेल एक्सप्रेस
प्रयागराज। विगत दिनों कीडगंज थाना क्षेत्र के बैरहना चौकी अंतर्गत रामबाग देशी शराब की दुकान के पास रोड़वेज बस की चपेट में आने से मृत युवक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। बता दें कि विगत दिनों 19 नवम्बर को बैरहना चौकी क्षेत्र अंतर्गत रामबाग देशी शराब के ठेके के समीप रोड़वेज बस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई थी। काफ़ी खोजबीन के बाद भी युवक के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नही हो पाई। जिसके बाद स्थानीय पुलिस के द्वारा युवक को पीएम हेतु एसआरएन अस्पताल भेजवा दिया गया था। लगभग दो हफ्ते बीतने के बाद भी युवक के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नही हो पाई है।