स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा यात्रा और 2047 तक विकसित भारत का आह्वान

भिदिउरा में सीबीसी द्वारा धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम।

प्रयागराज | केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, प्रयागराज तथा अमृत एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आज गयादीन विश्वकर्मा इण्टरमीडिएट कालेज, भिदिउरा, थरवई, प्रयागराज में स्वतंत्रता दिवस, हर घर तिरंगा और सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के 11 वर्ष के उपलक्ष्य में संगोष्ठी, व्याख्यान, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विधायक फाफामऊ श्री गुरु प्रसाद मौर्य बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे उन्होंने अपने प्रेरणादायी सम्बोधन में कहा कि भारत सरकार वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के लक्ष्य पर कार्य कर रही है। उन्होंने विकसित भारत @ 2047 के विज़न को विस्तार से समझाते हुए बताया कि यह केवल सरकार का ही नहीं, बल्कि देश के प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। उन्होंने कहा, नए भारत के निर्माण में युवा पीढ़ी सबसे बड़ी ताक़त है। शिक्षा, कौशल विकास, स्वावलंबन और तकनीकी नवाचार के माध्यम से हम विश्व में भारत का मान बढ़ा सकते हैं। सरकार की हर योजना तभी सफल होगी जब आम नागरिक उसमें अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएँ।
श्री मौर्य ने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, पीएम किसान सम्मान निधि, और आत्मनिर्भर भारत अभियान जैसी योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीण एवं शैक्षिक स्तर पर इनके लाभ बताए। उन्होंने विशेष रूप से छात्र-छात्राओं को मेहनत, अनुशासन और ईमानदारी को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मण्डल अध्यक्ष व ग्राम प्रधान पंडिला महेंद्र गिरी, जिला पंचायत सदस्य विजय कुमार, केंद्रीय संचार ब्यूरो के बालमुकुंद सिंह क्षेत्रीय प्रचार सहायक, लेखाकार राममूरत विश्वकर्मा, सुनील कुमार, अमृत एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष तीर्थराज विश्वकर्मा, युवा भाजपा नेता विकास मौर्य, राहुल चौधरी, सुबोध तिवारी, ग्राम प्रधान पवन कुमार आदि उपस्थित रहे।
सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए स्वतंत्रता दिवस के महत्व और राष्ट्र निर्माण में समाज की भूमिका पर प्रकाश डाला।

तिरंगा यात्रा विद्यालय से प्रारम्भ होकर आस-पास के गाँवों तक निकाली गई। विद्यार्थियों ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाए, जिससे वातावरण देशप्रेम से सराबोर हो गया।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य, कविताएँ एवं लघु नाटिकाएँ प्रस्तुत कीं, जिनमें स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष को जीवंत किया गया।
भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में स्वतंत्रता संग्राम, भारतीय संविधान और राष्ट्रीय प्रतीकों पर आधारित प्रश्नोत्तरी ने विद्यार्थियों में ज्ञान और जागरूकता दोनों का संचार किया। प्रतियोगिताओं के विजई प्रतिभागियों को केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी, अभिभावकगण, पुरातन छात्र-छात्राएँ एवं विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायी और ज्ञानवर्धक बताया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के साथ संपन्न हुआ। विद्यालय परिवार एवं ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों और उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो के पंजीकृत कलाकार हरविंद यादव लोकगीत पार्टी एवं कृष्ण मैजिक वर्ल्ड प्रयागराज द्वारा ज्ञानवर्धक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

केंद्रीय संचार ब्यूरो
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज

Comments (0)
Add Comment