स्वतंत्रता दिवस-2025 के उपलक्ष्य में प्रयागराज मण्डल में तिरंगा रैली का आयोजन

स्वतंत्रता दिवस-2025 के उपलक्ष्य में “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 13 अगस्त 2025 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, प्रयागराज मंडल में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक श्री रजनीश अग्रवाल ने की, जिसमें देशभक्ति और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए तिरंगा रैली का आयोजन किया गया ।
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रांगण से तिरंगा रैली को मंडल रेल प्रबंधक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से शुरू होकर नवाब युसूफ मार्ग होते हुए प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 6 तक गई और फिर वापस मंडल कार्यालय परिसर में समाप्त हुई। रैली के दौरान रेलकर्मियों ने “वंदे मातरम” और “भारत माता की जय” के नारों से वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। इस रैली में बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना को प्रगाढ़ करना था, बल्कि सशक्त राष्ट्र के निर्माण में भी योगदान देना था।
कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री वैभव कुमार गुप्ता द्वारा किया गया| इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक/सामान्य श्री संजय सिंह एवं श्री दीपक कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक/ परिचालन श्री एम एम वारिस, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री आकांशु गोविल, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्री एस के सिंह, वरिष्ठ मंडल पर्यावरण एवं गृह रखरखाव प्रबंधक श्री आलोक केसरवानी सहित सभी विभागों के शाखाधिकारी उपस्थित रहे|

अमित कुमार सिंह
जनसंपर्क अधिकारी
प्रयागराज मण्डल, उत्तर मध्य रेलवे

Comments (0)
Add Comment