नगर निगम द्वारा व्यापक स्तर पर अलाव एवं सेल्टर होम की व्यवस्था
तालमेल एक्सप्रेस
प्रयागराज। बेघर तथा निराश्रित लोगों को रात्रिकालीन में ठण्ड से बचाव हेतु नगर निगम प्रयागराज अलाव एवं सेल्टर होम के लिए निरन्तर प्रयासरत रहा है। जिसके क्रम में रात में अत्याधिक ठण्ड के कारण नगर निगम प्रयागराज की टीम द्वारा नगर क्षेत्र के अन्तर्गत प्रमुख चौराहों एवं बस स्टैण्ड, सेन्टर होम, रेलवे स्टेशनों पर कुल 98 स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है तथा निराश्रित लोगों के लिये कुल 08 स्थायी रैन बसेरों में कुल 473 व्यक्ति एवं कुल 35 अस्थायी रैन बसेरों में कुल 875 व्यक्ति की ठण्ड से बचाव हेतु सम्पूर्ण व्यवस्था की गयी है इसके साथ ही बेघर तथा निराश्रित लोगों को रात्रिकालीन में ठण्ड के दौरान नगर निगम के वाहनों से भरकर नजदीकी सेल्टर होम-रैन बसेरों में पहुॅचाया जा रहा है।