दमदारी के साथ, आपकी बात

उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति द्वारा प्रयागराज से बलराम शुक्ला को बनाया गया संयोजक

19

- Advertisement -

पत्रकारिता के कार्य क्षेत्र में चर्चित रहे है बलराम शुक्ला

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति की विगत दिनों लखनऊ स्थित प्रधान कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष मनोज मिश्रा महासचिव अरुण त्रिपाठी संरक्षक अशोक कुमार नवरत्न व अन्य प्रमुख कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति में एक बैठक आहूत की गई, जिसमें प्रदेश के कई जिलों में जिला संयोजक के मनोनयन के संबंध में विचार मंथन हुआ । उसके बाद महासचिव अरुण कुमार त्रिपाठी द्वारा 14 जनपदों में जिला संयोजकों के मनोनयन की प्रक्रिया आज संपन्न की गई । जिसमें श्री बलराम शुक्ला, को प्रयागराज जनपद से जिला संयोजक मनोनीत किया गया । अत: कहा गया कि अपने अपने जनपद में पदाधिकारियों की नियुक्ति कर अतिशीघ्र प्रदेश कार्यकारिणी को संस्तुति हेतु भेजें । जिससे शीघ्र ही जनपद के शाखाओं का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाए ।
प्रयागराज में संयोजक बनाये जाने पर श्री बलराम शुक्ला को मान्यता प्राप्त पत्रकारों, संस्थानों , संगठनों एवं स्थानीय संपादकों व संवाददाताओं द्वारा शुभकामनाऐं दी गयी ।

उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के जनपद प्रयागराज के संयोजक बनते ही श्री बलराम शुक्ल जी आज सहायक निदेशक सूचना से मिलकर मान्यता प्राप्त पत्रकार के वर्तमान समस्याओं को अवगत कराया श्री बलराम शुक्ला ने इस संर्दभ में कहा कि जरुरत पड़ने पर मेलाधिकारी से भी चर्चा करेंगे कि आगामी महाकुंभ में विभिन्न राज्यों से आने वाले पत्रकारों को विशेष सुविधा प्राप्त हो ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.