प्रयागराज के 400 घरों पर चलने जा रहा बुलडोजर: क्यों आ गई ऐसी नौबत?
प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज में 2025 में महाकुंभ का आयोजन होना है और इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। शहर की 40 सड़कों को चौड़ा करने का काम चल रहा है। इस प्रक्रिया में कई मकान मालिकों को अवैध निर्माण तोड़ने का नोटिस दिया गया है। करीब 400 गृहस्वामी ऐसे हैं जिन्होंने इस नोटिस की अनदेखी कर दी है, अब उनके मकानों को प्रयागराज विकास प्राधिकरण तोड़ेगा।
शिवकुटी, सादियाबाद, सलोरी, झूंसी और नैनी जैसे इलाकों में कई मकान मालिक सड़क चौड़ीकरण का विरोध कर रहे हैं। महाकुंभ की तैयारियों के तहत प्रयागराज विकास प्राधिकरण शहर में 40 सड़कों को चौड़ा करवा रहा है, जिससे 2200 से ज्यादा मकान प्रभावित हो रहे हैं। इन मकान मालिकों को नोटिस जारी कर अवैध हिस्सों को ढहाने के लिए कहा गया था। अधिकांश ने नोटिस का पालन किया, लेकिन 400 मकान मालिकों ने अभी तक अपने मकान के अवैध हिस्सों को नहीं हटाया है।
अब इन मकानों पर बुलडोजर चलाया जाएगा और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में जो खर्च लगेगा, उसे मकान मालिकों से ही वसूला जाएगा।