मण्डल स्तरीय कार्यशाला का किया गया आयोजन
- Advertisement -
स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2025

तालमेल एक्सप्रेस
प्रयागराज। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के सफल आयोजन हेतु विकास खण्ड स्तर से समस्त खण्ड प्रेरक, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), खण्ड विकास अधिकारी, जनपद स्तर से समस्त जिला कन्सलटेन्ट, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी (प्रावि०), जिला पंचायत राज अधिकारी को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2025 एवं ओ०डी०एफ० प्लस के स्थायित्व तथा सृजित परिसम्पर्तियों की क्रियाशीलता के सम्बन्ध में मण्डल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में दिनांक 31 जुलाई, 2025 को जिला पंचायत सभागार, प्रयागराज में सम्पन्न हुई, जिसमें मण्डलायुक्त द्वारा मण्डल के समस्त विकास खण्डों पर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित कर स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2025 के सफल क्रियान्वयन के निर्देश दिये, जिसमें उपनिदेशक (पंचायत) प्रयागराज मण्डल सतीश कुमार द्वारा उक्त कार्यक्रम की रूप रेखा एवं विशेषता पर बल देते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2025 एवं ओ०डी०एफ० प्लस के स्थायित्व तथा सृजित परिसम्पर्तियों की क्रियाशीलता कराने का आग्रह किया गया। उक्त प्रशिक्षण में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को जितेन्द्र सिंह राज्य सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के सफल आयोजन हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया।