दमदारी के साथ, आपकी बात

मण्डल के अधिकारियों की उत्तर मध्य रेलवे मेंस यूनियन के साथ दो दिवसीय पीएनएम बैठक का आयोजन

4

- Advertisement -

तालमेल एक्सप्रेस

प्रयागराज। मण्डल रेल प्रबन्धक प्रयागराज, रजनीश अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रयागराज मण्डल के अधिकारियों की उत्तर मध्य रेलवे मेंस यूनियन (एनसीआरएमयू) के साथ 23 जूलाई 2025 से 24 जूलाई 2025 तक दो दिवसीय पीएनएम बैठक का आयोजन प्रयागराज मण्डल कार्यालय के संकल्प सभागार में किया गया। भारतीय रेलवे में सीक्रेट बैलेट इलेक्शन -2024 के उपरांत वर्ष 2025 की इस प्रथम पीएनएम बैठक में प्रयागराज मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक सामान्य, संजय सिंह, अपर मण्डल रेल प्रबंधक, इंफ्रा नवीन प्रकाश अपर मण्डल रेल प्रबन्धक परिचालन, मो. मुबश्शिर वारिस; वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी, वैभव गुप्ता, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक समन्वय आकान्शु गोविल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय, सीताराम प्रजापति; मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रयागराज, डॉ सुरेंद्र नाथ एवं अन्य शाखा अधिकारी उपस्थित रहे । इस पीएनएम बैठक में मण्डल रेल प्रबन्धक-प्रयागराज, रजनीश अग्रवाल ने मण्डल में सौहार्दपूर्ण औद्यौगिक संबंध बनाए रखने एवं सहयोग करने के लिए एनसीआरएमयू (NCRMU) तथा उनके समस्त शाखाओं के पदाधिकारीगणों को धन्यवाद देते अपने स्वागत भाषण में कहा कि मण्डल के सुचारू रूप से संचालन में आप सभी का अपेक्षित सहयोग मिलता रहा है । मण्डल रेल प्रबन्धक ने प्रयागराज मण्डल की महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ को रेखांकित करते हुये कहा की जनवरी 2024 से अब तक 160 सेलेक्शन-सुटेबिलिटी-ट्रेड टेस्ट से 3032 कर्मचारियों को पदोन्नत किया गया, 682 कर्मचारियों को एमएसीपी का लाभ प्रदान किया गया, 173 आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति दी गई एवं 135 आश्रितों को समापन भुगतान किया गया, रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद के द्वारा विज्ञापित पद पर गुड्स ट्रेन मैनेजर 701, स्टेशन मास्टर 177, सीनियर सीसीटीसी 215, सीसीटीसी 129, सीनियर क्लर्क 60, जूनियर कर्लक 121, ट्रेन कर्लक 36, अभ्यार्थियो के पैनल को सफल संचालित किया गया, आर.आर.सी. इलाहाबाद से लेवल-1 मे 1863 अभ्यर्थियो का पैनल प्रयागराज मण्डल को प्राप्त हुआ जिसमे अभियार्थियो के दस्तावेज सत्यापन के उपरांत नियुक्ति प्रदान किया गया। मण्डल रेल प्रबन्धक ने वार्ता के दौरान कहा की कर्मचारियो के समस्याओ के निवारण के लिए मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रयागराज के प्रांगण में निराकरण केन्द्र खोला गया है। तथा 22 सितंबर 2023 से निराकरण सेल द्वारा सिंगल विंडो सेल के माध्यम से अब तक 18435 ग्रिवांस प्राप्त किया गया जिसमे 18237 ग्रिवांस का निस्तारण किया जा चुका है। प्रयागराज मण्डल में जून 2022 से निराकरण ऐप द्वारा कर्मचारियो की समस्याओ का समाधान किया जा रहा है । प्रयागराज मण्डल में वर्तमान में सभी विभागों द्वारा अधिकतर फाइलें ई-आफिस के माध्यम से निष्पादित की जा रही है । रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार मई 2023 से नये कर्मचारियो को एचआरएमएस पोर्टल पर आन बोर्डिंग मॉड्यूल के द्वारा प्रवेश कराया जा रहा है जिससे नये कर्मचारी पोर्टल पर अपने ई-सर्विस रिकार्ड स्वतः देख सकते हैं । एचआरएमएस पोर्टल के माध्यम से मई 2021 से अब तक कुल 2127 रेल कर्मचारियों का समापन भुगतान किया जा चुका है । मण्डल कर्मचारी हित निधि से 439 रेल कर्मचारियो के बच्चो को 79,02,000 रूपये तकनीकि एवं उच्च शिक्षा के लिए एवं जनवरी 2025 में 217 रेल कर्मचारियो को चश्मे भत्ते के रूप मे 3,90,409 रुपये प्रदान किए गए । बैठक के बढ़ते हुए क्रम में एनसीआरएमयू के महामंत्री, आर. डी. यादव ने अपने संबोधन के दौरान सबसे पहले महाकुंभ -2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन और समन्वय के लिए प्रयागराज मण्डल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी । उन्होंने कहा कि मण्डल में प्रत्येक वर्ष 4 पीएनएम बैठकों का आयोजन के लिए कलेंडर जारी किया जाना चाहिए जिससे यूनियन और रेलवे प्रशासन के बीच अच्छा समन्वय हो सकेगा और कर्मचारियों की समस्यों से मण्डल के प्रशासन को अवगत कार्य जा सकेगा । आर. डी. यादव ने बैठक में पदाधिकारियों को बैठक में हिस्सा लेने के लिए विशेष अवकाश की सरल प्रक्रिया और आउट सोर्स कर्मचारियों के बेहतर करी निष्पादन के लिए कारगर कार्यप्रणाली बनाने पर ज़ोर दिया । इस बैठक में एनसीआरएमयू के महामंत्री आर. डी. यादव, मण्डल मंत्री, डी. एस. यादव, मण्डल अध्यक्ष, मनोज त्रिपाठी एवं अन्य पदाधिकारियों ने प्रयागराज मण्डल के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों, स्टेशनों एवं कालोनियों से संबन्धित विषयों पर वार्ता की । इस वार्ता में ओवरहेड टैंक की सफाई, सेंट्रल हास्पिटल की व्यवस्थाओं में सुधार, मंडल कार्यालय में शिशु सदा, वाटर कूलर, समर कूलर, आरओ, कालोनियों की बाउंड्री वाल, मण्डल कार्यालय में वाहन पार्किंग, रनिंग रूमों और हास्पिटल में कैंटीन, रेलवे कालोनी की मरम्मत, कर्मचारियों के लिए वाहन स्टैण्ड, समयोपरि भत्ता पर विस्तृत चर्चा की गयी । इस बैठक में एनसीआरएमयू के प्रयागराज, कानपुर, मिर्ज़ापुर, फ़तेहपुर, इटावा, टूंडला, अलीगढ़ एवं खुर्जा के शाखाधिकारियों ने भागीदारी कर अपनी बात रखी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.