दमदारी के साथ, आपकी बात

स्वच्छता और समर्पण का समन्वय: विशेष अभियान 5.0 उत्तर मध्य रेलवे का उत्कृष्ट प्रदर्शन

5

- Advertisement -

उत्तर मध्य रेलवे ने विशेष अभियान 5.0 के तहत एक श्रृंखला में प्रभावी पहल की हैं। यह अभियान 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक सम्पूर्ण भारतीय रेलवे में मनाया जा रहा है। इस अभियान का लक्ष्य सभी कार्यालयों, स्टेशनों, वर्कशॉप्स तथा अन्य सेवा केन्द्रों पर स्वच्छता की समग्रता हासिल करना, रिकॉर्ड प्रबंधन की कार्यकुशलता, स्क्राप एवं ई-कचरे का व्यवस्थित निस्तारण और अमृत सम्वाद कार्यक्रमों के माध्यम से सक्रिय नागरिक सहभागिता सुनिश्चित करना है।

महाप्रबंधक,उ.म.रे नरेश पाल सिंह के नेतृत्व में उत्तर मध्य रेलवे इस अभियान को एक मिशन के रूप में संचालित कर रहा है, जिसमें निरंतर स्वच्छता और दक्षता में सुधार पर बल दिया जा रहा है। तीनों मण्डलों के सभी स्टेशनों पर नियमित सफाई के अतिरिक्त, सभी स्टेशनों पर ट्रैक, प्लेटफॉर्म, पेंट्री कार, जल कूट, शौचालय, प्रतीक्षालय, रिटायरिंग रूम, फूड स्टॉल, पैंट्री कारों और कार्यालयों को शामिल करते हुए प्रतिदिन गहन स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं। रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों और सफाई मित्रों ने स्वच्छता की शपथ लेकर स्वच्छ एवं यात्री-हितैषी रेलवे परिसर बनाए रखने के अपने संकल्प को पुनः दोहराया है।

इस अभियान की एक मुख्य बिंदु बना ‘अमृत सम्वाद’ पहल – जो रेलवे और उसके यात्रियों के बीच एक सेतु का कार्य कर रही है। उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख स्टेशनों पर आयोजित यह अनूठी पहल रेलवे अधिकारियों और नागरिकों के बीच सीधे संवाद का एक मंच प्रदान करती है, जिसका उद्देश्य सेवा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए प्रतिक्रिया एवं सुझाव एकत्रित करना है। इन संवादों के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किए गए बुनियादी ढाँचे के उन्नयन को भी प्रदर्शित किया गया, जिसमें उन्नत प्रतीक्षा क्षेत्र एवं शौचालय, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, एस्केलेटर और लिफ्ट, निःशुल्क वाई-फाई, ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ की ओर दिव्यांगजन यात्रियों के लिए बेहतर पहुँच जैसे कार्य शामिल हैं।

अभियान की भावना पर प्रकाश डालते हुए उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने कहा कि स्वच्छता कोई एक बार का अभियान नहीं, बल्कि एक निरंतर चलने वाला अभ्यास है जो संगठनात्मक अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी को दर्शाता है।

उन्होंने कहा, “इस अमृत काल में माननीय प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप, उत्तर मध्य रेलवे ने स्वच्छता और स्थिरता को वर्षभर चलने वाले मिशन के रूप में अपनाया है। 1 से 15 अगस्त के बीच 172 स्टेशनों पर गहन स्वच्छता गतिविधियाँ आयोजित की गईं और 42,000 से अधिक पेड़ लगाए गए। इसके बाद 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के दौरान 8,332 सीटीयू स्थानों की सफाई की गई और जागरूकता अभियान चलाए गए। विशेष अभियान 5.0 के माध्यम से हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और हरित रेलवे का निर्माण करना चाहते हैं।”
विशेष अभियान 5.0 के तहत इन निरंतर प्रयासों के साथ, उत्तर मध्य रेलवे स्वच्छता, स्थिरता और नागरिक सहभागिता में उच्च मानदंड स्थापित करता जा रहा है – और ‘स्वच्छ रेल, स्वस्थ भारत’ के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पुनः दोहरा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.