दमदारी के साथ, आपकी बात

गुजरात के रास-गरबो से सजा सांस्कृतिक केन्द्र

5

- Advertisement -

तालमेल एक्सप्रेस

प्रयागराज। महाकुंभ के अवसर पर लगे इन्डेक्ष्ट-सी, गुजरात सरकार द्वारा शिल्प हाट, उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, प्रयागराज, उत्तरप्रदेश मे 20 से 29 दिसंबर, 2024 तक गुजरात के शिल्पकारो की कलाकृति का प्रदर्शन-एवं-बीक्री का आयोजन किया गया है। इस उत्सव मे दिनांक 20, 21 एंव 22 दिसंबर, 2024 को गुजरात के श्री कन्या विद्यालय अस्तान, सुरत, गुजरात-कलाकृति प्राचीन गुजराती टेडीशनल गरबा, अर्वाचीन गरबा एवं श्री राठवा आदीवाशी जनजाती, छोटाउदेपुर, गुजरात-कलाकृति राठवा ट्रायबल डान्स के “गुजराती रास-गरबा कार्यक्रमो” की मन्च पे धुम मची है। यागराज के नगरवासी परिवार के साथ मनोरंजन का आनंद उठा रहे है। साथ ही में गुजरात के बहेतरीन शिल्पकला से जुडे शिल्पकार की हेन्डलूम-हस्तशिल्प की कलाकृतियां की खरीदारी कर रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.