प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
आज दिनांक 23 दिसंबर, 2024 को प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम के मुख्य अथिति महाप्रबंधक/ उत्तर मध्य रेलवे, श्री उपेन्द्र चंद्र जोशी एवं अध्यक्षा, महिला कल्याण संगठन/ उत्तर मध्य रेलवे, श्रीमती चेतना जोशी ने दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्ष, मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज, श्री हिमांशु बडोनी, अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।
सांकृतिक संध्या पर दीप प्रज्वलन से शुभारंभ के बाद गणेश वंदना प्रस्तुत की गयी तत्पश्चात भजन प्रस्तुत किए गए । सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुत भजनों ने श्रोताओं को प्रयागराज की संस्कृति और अध्यात्म से सराबोर कर दिया । सांस्कृतिक संध्या पर सभी ने फूलों से होली खेली । मुख्य अथिति महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे, श्री उपेन्द्र चंद्र जोशी ने इस अवसर पर कहा भारतीय रेलवे महाकुंभ -2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के अनुभव को शानदार, सुखद और यादगार बनाने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी कर रहा है । इसके लिए यात्री सुविधाओं के साथ सुरक्षा और क्राउड मैनेजमेंट की वृहत व्यवस्था की जा रही है । महाकुंभ -2025 के लिए किए जाने वाले विभिन्न प्रयासों के अंतर्गत दिनांक 07 नवंबर 2024 से प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर प्रयागराज मण्डल ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सहयोग से सांकृतिक कार्यक्रम शुरु किया गया है । यह कार्यक्रम प्रत्येक गुरुवार को निरंतर आयोजित किया जा रहा है ।
आगामी महाकुंभ -2025 में श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर मध्य रेलवे द्वारा कुंभ रेल सेवा ऐप शुरू की गयी है और सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 18004199139 शुरू किया गया है। स्टेशन पर दिशावर यात्रा के लिए कलर कोडेड आश्रय की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है ।
आगामी महाकुंभ -2025 देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को अपनी संस्कृति और सेवा से परिचित कराने का हमारे लिए अवसर है, हम सभी पूरे मनोयोग और सेवभाव से कार्य करेंगे ।
इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए विधयुत विभाग के कलाकारों द्वारा ‘प्लास्टिक को हटाना है, पर्यावरण को बचाना है’ नाटक प्रस्तुत किया गया । नुक्कड़ नाटक में सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलीथिन को छोड़कर कपड़े से निर्मित थैलों एवं बायोडिग्रेडेबल उत्पाद प्रयोग करने की सलाह दी ।
नाटक के माध्यम से स्वच्छता दूत ने सभी को सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलिथीन छोड़ने के लिए संदेश दिया । नाटक में स्वच्छता दूत के संदेश ने उपस्तीत सभों लोगों को प्रभावित किया । सभी लोग सब्जी और राशन इत्यादि के लिए पॉलिथीन के स्थान पर कपड़े के झोले या बायोडिग्रेडेबल थैलों का का प्रयोग करें इससे पर्यावरण को संरक्षित किया जा सकता है । अत्यधिक आवश्यकता होने पर बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक/ पॉलीथिन का ही प्रयोग करें। कूड़े कचरे में फेंकी गयी प्लास्टिक और पॉलिथीन को खाकर पशु-पक्षी बीमार होते है और मर भी जाते है। हम सभी के सामूहिक प्रयास से इन्हें बचाया जा सकता है । पर्यावरण हम सबका है और हम सभी मिलकर इसे स्वच्छ बनाएगे । रेलवे ने आगामी महाकुंभ में प्लास्टिक कचरे को कम करने के लिए कई हरित पहल की गयी हैं ।
अमित कुमार सिंह
जनसम्पर्क अधिकारी
प्रयागराज मंडल, उत्तर मध्य रेलवे