दिव्यांग बच्चों को एम0आर0 किट, कान की मशीन, स्कूल बैग एवं पाठ्य सामग्री से लाभान्वित कराया गया
- Advertisement -
विश्व दिव्यांग दिवस-2025

तालमेल एक्सप्रेस
प्रयागराज। विश्व दिव्यांग दिवस (03 दिसम्बर 2025) के अवसर पर ब्लाक संसाधन केन्द्र, नगर क्षेत्र, प्रयागराज में खेलकूद-सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विपिन चन्द्र दीक्षित न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय, प्रयागराज मुख्य अतिथि एवं जिला विकास अधिकारी-प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी विशिष्ट अतिथि के साथ उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग प्रयागराज मण्डल, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान, समन्वयक समेकित शिक्षा, समन्वयक एम0डी0एम0 उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सर्व शिक्षा अभियान एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 द्वारा संचालित बचपन डे केयर सेण्टर-उत्तर प्रदेश मूक बधिर विद्यालय में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चे अपने अभिभावकों के साथ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुन्दर प्रस्तुती दी गयी। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि गणों द्वारा दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 द्वारा संचालित कृत्रिम अंग-सहायक उपकरण योजनान्तर्गत दिव्यांग बच्चों को 15 एम0आर0 किट, 70 कान की मशीन एवं 15 स्कूल बैग-पाठ्य सामग्री का वितरण कर लाभान्वित किया गया।