दमदारी के साथ, आपकी बात

उत्तर मध्य रेलवे की महिला एथलेटिक ने 35 किमी रेस वाक् में द्वितीय स्थान प्राप्त किया

1

- Advertisement -

कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में 5 सितंबर से आयोजित की जा रही 90वीं आल इंडिया रेलवे एथलेटिक्स चैंपियनशिप – 2025 में उत्तर मध्य रेलवे की रमनदीप कौर ने 35 किमी रेस वाक में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । रमनदीप कौर उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के कमर्शियल कम टिकट क्लर्क पद पर कार्यरत हैं ।

रमनदीप कौर ने इससे पूर्व 35 किमी रेस वाक् 87वीं एवं 89वीं आल इंडिया रेलवे एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक तथा 88वीं आल इंडिया रेलवे एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था ।

रमनदीप कौर ने 35 किमी रेस वाक् के लिए 9वीं नेशनल ओपन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में प्रथम स्थान, 60वें नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप -2021 में प्रथम स्थान, 61वें नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप -2022 में द्वितीय स्थान, 11वें नेशनल ओपन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में चतुर्थ स्थान, 62वें नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप -2024 में द्वितीय स्थान एवं 12वें नेशनल ओपन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया था । इसके अतिरिक्त रमनदीप कौर अन्य अंतरराष्ट्रीय रेस वॉक प्रतियोगिताओं में भी भागीदारी कर चुकी हैं ।

इस एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्तर मध्य रेलवे से भाग ले रही टीम में टीम मैनेजर, श्री दिवाकर शुक्ला एवं टीमकोच, श्रीमती रागिनी गौड़ अपनी टीम की हौसला अफजाई कर रही है ।

अमित कुमार सिंह
जनसंपर्क अधिकारी
प्रयागराज मंडल

Leave A Reply

Your email address will not be published.