दमदारी के साथ, आपकी बात

संत-महात्माओं, वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में संगम तट पर किया गया गंगा पूजन

1

- Advertisement -

स्वच्छ, सुगम, सुलभ, सुरक्षित एवं भव्य रूप से माघ मेले का सम्पन्न कराया जायेगा आयोजन : मण्डलायुक्त

तालमेल एक्सप्रेस

प्रयागराज 02 दिसम्बर। पतित पावनी गंगा-यमुना-सरस्वती के त्रिवेणी संगम के पावन तट पर मंगलवार को माघ मेला 2026 के सकुशल सम्पन्न होने की मंगल कामना हेतु मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल, पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मेलाधिकारी- प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ऋषिराज, नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा व अन्य अधिकारियों के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ गंगा पूजन किया गया तथा मां गंगा से माघ मेला को सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने की कामना की गयी। इस अवसर पर श्री बड़े हनुमानजी मंदिर के श्रीमहंत बलवीर गिरि महाराज, अन्य संत-महात्माओं के साथ महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने भी मां गंगा का पूजन किया। गंगा पूजन के पश्चात मण्डलायुक्त ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि आज गंगा पूजन सम्पन्न हुआ है। आज से भूमि का आवंटन प्रारम्भ हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप स्वच्छ, सुगम, सुलभ, सुरक्षित एवं भव्य रूप से माघ मेले का आयोजन सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि मेले का आयोजन 7 सेक्टरों में 800 हेक्टेयर में भूमि का आवंटन किया जायेगा। इस बार माघ मेले में लगभग 15 करोड़ लोगो के आने का अनुमान है। उन्होंने कहा की पुराने अनुभवों से सीख लेकर इस बार कुछ नए प्रयोग भी किए जा रहे है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के सुगमता के दृष्टिगत श्रद्धालुओं को कम से कम चलना पड़े, पार्किंग व्यवस्था अच्छी हो, भीड़ प्रबंधन को और बेहतर बनाने, टैªफिक व्यवस्था को बेहतर ढंग से लागू करने, नेटवर्किंग की अच्छी व्यवस्था सहित अन्य सभी कार्य किए जा रहे है। इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि संत-महात्माओं की उपस्थिति में गंगा पूजन सम्पन्न हुआ है। मां गंगा से यह प्रार्थना की गयी है आगामी माघ मेले का आयोजन सकुशल, निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हो। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही है। उन्होंने कहा कि मेले में 15 करोड़ से अधिक लोगो के आने का अनुमान है। इसके दृष्टिगत बेहतर भीड़ प्रबंधन, टैªफिक, माघ मेले क्षेत्र के अंदर की व्यवस्थाओं पर सम्बंधित विभागों के साथ बैठक कर सभी व्यवस्थायेें सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा गया है। बाहर से आने वाले रास्तों पर पार्किंग स्थलों को चिन्हित कर वहां पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें की जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि सुव्यवस्थित रूप से मेले के आयोजन को सम्पन्न कराया जायेगा। माघ मेलाधिकारी ऋषिराज ने कहा कि माघ मेले को सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत अपने विभाग से सम्बंधित कार्यों को पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए गए है। इस अवसर पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण, तीर्थपुरोहित एवं धर्माचार्यों के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.