दमदारी के साथ, आपकी बात

LIVE : शाह को गृह, गडकरी को ट्रांसपोर्ट और राजनाथ को रक्षा : मोदी 3.0 में किसे कौन सी मिनिस्ट्री | देखें पूरी लिस्ट

371

- Advertisement -

पीएम नरेंद्र मोदी ने अमित शाह को गृह मंत्रालय सौंपा है. राजनाथ सिंह एक बार फिर से रक्षा मंत्रालय संभालेंगे, जबकि नितिन गडकरी को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय दिया गया है. अजय टम्टा और हर्ष मल्होत्रा को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के राज्य मंत्री होंगे.

नई दिल्ली:

नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के प्रधानमंत्री पद के शपथ-ग्रहण समारोह के करीब 24 घंटे बाद विभागों का बंटवारा हो गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने अमित शाह (Amit Shah) को गृह मंत्रालय दिया है. सहकारिता मंत्रालय भी अमित शाह के पास ही रहेगा. राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) एक बार फिर से रक्षा मंत्रालय देखेंगे. नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री बनाया गया है. जबकि एस जयशंकर (S Jaishankar) मोदी 3.0 में विदेश मंत्री बनाए गए हैं. अजय टम्टा और हर्ष मल्होत्रा को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के राज्य मंत्री होंगे. वहीं, जेपी नड्डा नए स्वास्थ्य मंत्री बनाए गए हैं.

LJP (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री बनाया गया है. जबकि हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को दो मंत्रालय दिए गए हैं. खट्टर आवास और ऊर्जा मंत्रालय संभालेंगे. श्रीपद नाइक ऊर्जा राज्य मंत्री बनाए गए हैं. तोखम साहू आवास राज्य मंत्री होंगे. पीयूष गोयल उद्योग और वाणिज्य मंत्री बनाए गए हैं.

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय सौंपा गया है. शिवराज सिंह चौहान 
पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री भी बनाए गए हैं. मोदी सरकार 2.0 में रेल मंत्रालय संभालने वाले अश्विनी वैष्णव को सूचना और प्रसारण मंत्रालय दिया गया है. 

बिहार के पूर्व सीएम और HAM पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय दिया गया है. शोभा करंदलाजे राज्य मंत्री बनाई गई हैं. निर्मला सीतारमण एक बार फिर से वित्त मंत्री बनाई गई हैं.

किरेन रिजिजू संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री
किरेन रिजिजू संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री हैं. रवनीत सिंह बिट्टू को अल्पसंख्यक मामलों के विभाग में राज्य मंत्री बनाया गया है. वहीं, सुरेश गोपी और राव इंद्रजीत सिंह को संस्कृति व पर्यटन मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है. मनसुख मांडविया को श्रम और रोजगार मंत्री बनाया गया है. मांडविया के पास खेल और युवा मंत्रालयों की जिम्मेदारी भी रहेगी.

मोदी 3.0 में अन्नपूर्णा देवी यादव को महिला और बाल विकास मंत्री बनाया गया है. अब तक स्मृति ईरानी इस मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रही थीं. स्मृति अमेठी में कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा से चुनाव हार गई हैं.

रविवार को नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली. ऐसा करने वाले मोदी नेहरू के बाद दूसरे नेता हैं. मोदी के साथ-साथ 71 मंत्रियों ने भी शपथ ली. इनमें 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार मंत्री और 36 राज्य मंत्री हैं.

मोदी 3.0 में किसे कौन सी जिम्मेदारी?

मोदी 3.0 में कैबिनेट मंत्री

1.  राजनाथ सिंह- रक्षा मंत्रालय
2. अमित शाह- गृह मंत्रालय, सहकारिता मंत्रालय
3. नितिन जयराम गडकरी- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
4. जगत प्रकाश नड्डा- स्वास्थ्य मंत्रालय, केमिकल फर्टिलाइजर मंत्रालय
5. शिवराज सिंह चौहान- कृषि और परिवार कल्याण, ग्रामीण विकास मंत्रालय
6. निर्मला सीतारमण- वित्त मंत्रालय, कॉर्पोरेट अफेयर्स मंत्रालय
7. एस जयशंकर- विदेश मंत्रालय
8. मनोहर लाल खट्टर- ऊर्जा, आवास और शहरी मामले
9. एचडी कुमारस्वामी – भारी उद्योग मंत्री और इस्पात मंत्रालय
10. पीयूष गोयल- वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
11. धर्मेंद्र प्रधान- शिक्षा मंत्री
12. जीतन राम मांझी- MSME मंत्रालय
13. राजीव रंजन सिंह (लल्लन सिंह)- पंचायती राज, मछली, पशुपालन और डेयरी
14. सर्बानंद सोनोवाल – बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग
15.वीरेंद्र कुमार – सामाजिक न्याय व अधिकारिता 
16.राममोहन नायडू- नागरिक उड्डयन
17.प्रह्लाद जोशी – उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण; और नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा
18.जुएल ओरांव – जनजातीय मामले
19.गिरीराज सिंह- कपड़ा मंत्रालय
20.अश्विन वैष्णव – रेल; सूचना एवं प्रसारण; और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी
21.ज्योतिरादित्य सिंधिया -संचार; और उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास
22.भूपेंद्र यादव – पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन
23.गजेंद्र सिंह शेखावत– संस्कृति; और पर्यटन
24.अन्नूपूर्णा देवी– महिला एवं बाल विकास
25.किरेन रिजिजू – संसदीय कार्य; और अल्पसंख्यक मामले
26.हरदीप सिंह पुरी- पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस
27.मनसुख मांडविया- श्रम और रोजगार; और युवा मामले और खेल
28.जी किशन रेड्डी – कोयला; और खनन
29.चिराग पासवन– खाद्य प्रसंस्करण उद्योग
30.सीआर पाटिल– जल शक्ति

Leave A Reply

Your email address will not be published.