दमदारी के साथ, आपकी बात

ह्यूमना संस्था का Kadam+ कार्यक्रम का 2 वर्ष संपन्न

कार्यक्रम के प्रभाव एवम् विद्यार्थियों के अधिगम संवर्धन में उन्नति की रिपोर्ट पर चर्चा की गयी

50,392

- Advertisement -

 

प्रयागराज। हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया (HPPI) संस्था जो कि डायट, प्रयागराज में कार्यरत है के अंतर्गत् प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के अधिगम संवर्धन हेतु चलाये गए Kadam+ कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस समापन समारोह सत्र 2021-23 के दौरान चयनित प्राथमिक विद्यालयों में कदम कार्यक्रम के क्रियान्वयन होने के बाद कार्यक्रम के प्रभाव एवम् विद्यार्थियों के अधिगम संवर्धन में उन्नति की रिपोर्ट पर चर्चा की गयी तथा बच्चों का कदम अधिगम उपकरणों के साथ लगाव एवम् उसमें बच्चों की संलिप्तता के बारे शिक्षकों ने अपनी-अपनी राय दी एवं कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की ज़रूरत बतायी। इस दौरान UPS बसवार से शांति यादव, करतार सिंह, रेणु विश्वकर्मा, नवनीत अग्रवाल, अर्चना आर्य, राजेंद्र प्रसाद एवम् UPS मुर्लिकोट से अमिता सोबती, योगिता अरोरा, सुनीता गुप्ता, योगेन्द्र प्रताप सिंह तथा PS पिपरांव से राजेंद्र कुमार पाण्डेय समारोह में शामिल हुए प्रोग्राम का आयोजन हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया (HPPI) टीम ने किया जिसमें टीम लीडर रोशन लाल शर्मा, मनोज कुमार, शबीना, शिव प्रताप सिंह एवं रमेश चंद चनेजा आदि मिलकर इसे संपन्न कराया।

 

Comments are closed.