आईसीआईसीआई बैंक ने प्रयागराज में खोली दो नई शाखाएं
- Advertisement -

तालमेल एक्सप्रेस
प्रयागराज। आईसीआईसीआई बैंक ने प्रयागराज के मम्फोर्डगंज और मुट्ठीगंज में दो नई शाखाएं शुरू की हैं। इसके साथ ही जिले में बैंक की शाखाओं की संख्या बढ़कर 20 हो गई है, जिनमें प्रत्येक शाखा में एटीएम की सुविधा मौजूद है। मम्फोर्डगंज शाखा का उद्घाटन इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश सुरेंद्र सिंह और भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन प्राधिकरण, प्रयागराज के अध्यक्ष कृष्ण स्वरूप धर द्विवेदी ने किया। मुट्ठीगंज शाखा का उद्घाटन प्रयागराज नगर निगम की पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने किया। इन शाखाओं में बचत और चालू खाते, सावधि (फिक्स्ड) और आवर्ती जमा, तथा विभिन्न प्रकार के ऋण जैसे गृह ऋण, व्यक्तिगत ऋण, वाहन ऋण, व्यवसाय ऋण, स्वर्ण ऋण और शिक्षा ऋण की सुविधाएं उपलब्ध हैं। साथ ही, धन प्रेषण और कार्ड सेवाएं भी प्रदान की जाती हैं। दोनों शाखाओं के परिसर में लॉकर सुविधा भी उपलब्ध है। शाखाओं का संचालन सोमवार से शुक्रवार तक तथा प्रत्येक माह के प्रथम, तृतीय और पंचम शनिवार को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा। इन शाखाओं में टैब बैंकिंग सुविधा भी उपलब्ध है, जिसके माध्यम से बैंक कर्मचारी टैबलेट डिवाइस का उपयोग करके ग्राहक के स्थान पर ही लगभग 100 सेवाएं प्रदान कर सकते हैं। इनमें खाता या फिक्स्ड डिपॉजिट खोलना, चेकबुक का अनुरोध करना, ई-स्टेटमेंट जारी करना और पते में परिवर्तन जैसी सेवाएं शामिल हैं। आईसीआईसीआई बैंक के उत्तर प्रदेश में 460 से अधिक शाखाएं और 880 से ज्यादा एटीएम तथा कैश रीसाइक्लिंग मशीनें (सीआरएम) हैं।