त्योहारों को देखते हुए नगर आयुक्त ने किया घाटों का निरीक्षण
- Advertisement -

स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था एवं संचारी रोग नियंत्रण हेतु दिए निर्देश।
तालमेल एक्सप्रेस
प्रयागराज। नगर आयुक्त ने डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण एवं पृथक्करण व्यवस्था का जायज़ा लेते हुए सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी परिस्थिति में कूड़ा सड़क पर न आने पाए। उन्होंने कहा कि दीपावली के दौरान घरों एवं बाजारों से निकलने वाले अतिरिक्त कचरे को तत्काल प्रभाव से एकत्र कर निस्तारित किया जाए, इसके लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त वाहन, संसाधन एवं कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए। इसके उपरांत नगर आयुक्त ने प्राचीन बलुआघाट, काली घाट, मौजगिरी घाट एवं अरेल घाट का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने बाढ़ के बाद घाटों पर जमी मिट्टी को हटाने के लिए अपर नगर आयुक्त दीपेन्द्र कुमार यादव एवं अवर अभियंता राम सक्सेना को निर्देशित किया कि अतिरिक्त रोबोटिक मशीन, जेसीबी एवं डंपर लगाते हुए सभी घाटों की दीपावली के पहले सफाई सुनिश्चित करे, साथ ही घाटों पर प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ करने, फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव कार्यों को और तेजी से संचालित करने के निर्देश भी दिए। नगर आयुक्त ने घाटों एवं आसपास के क्षेत्रों में निरंतर जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए, ताकि नागरिकों को स्वच्छता एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त घाट बनाने के लिए प्रेरित किया जा सके। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने अरेल घाट पर स्थित बायो-CNG गैस प्लांट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने गीले कचरे से CNG गैस निर्माण की प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश संबंधित वेंडर को दिए। उन्होंने कहा कि प्रयागराज को Zero Garbage City बनाने के लक्ष्य की दिशा में सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें ताकि शहर स्वच्छ और सुंदर बन सके। निरीक्षण के दौरान संबंधित पार्षदगण सतीश केसरवानी, सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पांडे, संबंधित जोनल अधिकारी संजय ममगाई और अखिलेश त्रिपाठी तथा नगर निगम प्रयागराज के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
