दमदारी के साथ, आपकी बात

इंदिरा मैराथन 2024: विजेताओं और रोमांचक दौड़ का सारांश, हैदराबाद के योगेश ने मारी बाजी

135

- Advertisement -

39वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन का खिताब हैदराबाद के योगेश ने अपने नाम किया है। 42.195 किलोमीटर की इस कठिन दौड़ में योगेश ने सभी प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। दूसरे और तीसरे स्थान क्रमशः भदोही के कुलदीप सिंह और गाजियाबाद के निशांत के नाम रहे।

महिला वर्ग में सोनिका अग्रवाल अव्वल

महिला वर्ग में हरियाणा की सोनिका अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः हरियाणा की रीनू सिंधु और दिल्ली की सीमा रहीं।

रोमांचक रहा मैराथन का सफर

धावकों ने आनंद भवन से दौड़ शुरू की और स्वराज भवन, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, आयुक्त आवास, एनसीसी हेड क्वार्टर, महर्षि पतंजलि, म्योहाल चौराहा, धोबी घाट चौराहा, डीआईजी ऑफिस चौराहा, एजी ऑफिस चौराहा, पोलो ग्राउंड चौराहा, इलाहाबाद हाईकोर्ट, हनुमान मंदिर चौराहा, मेडिकल चौराहा, सीएमपी, डॉटपुल, बैरहना, नया पुल, डांडी, चाका ब्लॉक होते हुए दांदूपुर भारत पेट्रोल पंप तक पहुंचे। फिर इसी मार्ग से वापस आते हुए मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में बनाए गए फिनिशिंग लाइन पर अपनी दौड़ को समाप्त किया।

शानदार आयोजन रहा मैराथन

इंदिरा मैराथन के दौरान यातायात व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रही और धावकों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। रास्ते में कई जगह फूल बरसाकर और तालियां बजाकर लोगों ने धावकों का उत्साहवर्धन किया। खेल विभाग की टीम भी धावकों के साथ रही ताकि उन्हें मार्गदर्शन मिल सके।

मुख्य बिंदु:

  • विजेता: पुरुष – योगेश (हैदराबाद), महिला – सोनिका अग्रवाल (हरियाणा)
  • दूसरे स्थान: कुलदीप सिंह (भदोही), रीनू सिंधु (हरियाणा)
  • तीसरे स्थान: निशांत (गाजियाबाद), सीमा (दिल्ली)
  • दूरी: 42.195 किलोमीटर
  • विशेषता: शानदार आयोजन, उत्साहवर्धन, यातायात व्यवस्था
    यह मैराथन इंदिरा गांधी की जयंती पर आयोजित की जाती है और खेलों को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन है।

#इंदिरामैराथन #मैराथन #योगेश #सोनिकाअग्रवाल #खेल

Leave A Reply

Your email address will not be published.