दमदारी के साथ, आपकी बात

जलकर एवं सीवर कर से सम्बन्धित जानकारी एवं सुझाव हेतु कॉल सेन्टर का शुभारम्भ

कॉल सेन्टर, वाटस एप, बोट आई०वी०आर०एस काल का शुभारम्भ

9,485

- Advertisement -

 

प्रयागराज। जलकल विभाग नगर निगम प्रयागराज में उपभोगताओं को जलकर एवं सीवर कर से सम्बन्धित जानकारी एवं सुझाव हेतु कॉल सेन्टर, वाटस एप, बोट आई०वी०आर०एस काल का शुभारम्भ उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी महापौर द्वारा किया गया। साथ ही साथ टोल फ्री न० 18001805300 के द्वारा उपभोगता से काल करके जलकर एवं सीवर कर से सम्बन्धित बिल की जानकारी ली गयी”। उक्त कार्यक्रम में रवि केसरवानी के साथ अन्य पार्षदगण, कुमार गौरव, महाप्रबन्धक जलकल, राधेश्याम अधि0अभि0 संघभूषण अधि0अभि0 सुजीत कुमार सहा0 लेखाधिकारी, दीपक सिंह, अ०अभि० आदि विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ मेसर्स वैपसाफ्ट टेक्नोलाजी प्रा०लि०, नैनी के प्रतिनिधिगण उपरस्थित रहें।

Comments are closed.