SIM Card बंद कर रही मोबाइल कंपनियां, कहीं आपका तो नहीं अगला नंबर, ऐसे करें चेक
SIM Card का नया नियम आया था। इसके तहत मोबाइल कंपनियों को सिम डिएक्टिवेट करने की ताकत मिलती है। यही वजह है कि आपको इस नियम का बहुत ध्यान रखना चाहिए। एक गलती की वजह से आपका सिम कार्ड हमेशा के लिए बंद हो सकता है।
SIM Card तो आजकल हर कोई रखता है, लेकिन इससे संबंधित नियमों के बारे में बहुत कम लोगों को पता है। आज हम आपको इसकी जानकारी भी देने वाले हैं क्योंकि भारत में बहुत सारे नियम सिम कार्ड कंपनियों को अलग से ताकत देते हैं और वह सिम कार्ड को बंद भी कर सकती हैं। लेकिन ऐसा किस स्थिति में किया जाता है… ये जानना आपके लिए बहुत जरूरी होता है।
क्यों बंद होती सिम कार्ड-
सिम कार्ड का नियम बताता है कि मोबाइल नेटवर्क कंपनियों को सिम डिएक्टिवेट करने की पूरी इजाजत है, अगर कोई ग्राहक नियमों का उल्लंघन करता है। अब नियम है कि आपको सिम कार्ड लगातार इस्तेमाल करना होता है। अगर आपका सिम लंबे समय तक बंद रहेगा तो इसे मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर सुरक्षा के मद्देनजर डिएक्टिवेट कर सकते हैं। सिम का मिसयूज़ भी नहीं होता है। यही वजह है कि आपको सिम कार्ड लगातार यूज करना चाहिए।
वेरिफिकेशन प्रोसेस-
सिम कार्ड लेने के लिए वेरिफिकेशन प्रोसेस को भी टाइट किया गया है। अब आपको एड्रेस और नाम का वेरिफिकेशन करवाना होता है। एक बार वेरिफिकेशन होने के बाद आपके लिए सिम कार्ड का इस्तेमाल करना आसान होता है। लेकिन नई सिम इशू को लेकर बहुत सारे नियमों में बदलाव किया गया है। अब आपको E-Verification करवानी होती है।
एक से ज्यादा सिम-
अगर आपके पास एक से ज्यादा सिम हैं तो भी ये मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर्स को इजाजत देता है कि वह इसे बंद कर सकते हैं। सरकार ने क्रिमिनल और आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए ये फैसला लिया था। क्योंकि नंबर ऑफ सिम का इस्तेमाल करना क्राइम को बढ़ावा दे सकता है। TRAI की तरफ से कुछ समय पहले ही इस नियम को लाया गया था, जिसे हर सिम कार्ड होल्डर को फॉलो करना होता है। आपको इन नियमों को फॉलो करना होगा।