दमदारी के साथ, आपकी बात

श्री दीपक कुमार ने अपर मंडल रेल प्रबंधक, प्रयागराज का पदभार ग्रहण किया

1

- Advertisement -


श्री दीपक कुमार ने आज दिनांक 13 अगस्त 2025 को उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक का कार्यभार ग्रहण किया। यह पद श्री संजय सिंह के मध्य रेलवे स्थानान्तरण होने से रिक्त हुआ था| इसके पूर्व श्री दीपक कुमार मॉडर्न कोच फैक्ट्री, रायबरेली (उत्तर प्रदेश) में उप मुख्य सामग्री प्रबंधक के रूप में कार्यरत थे।
श्री कुमार ने इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान, लखनऊ से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग की डिग्री मैकेनिकल इंजीनियरिंग में प्राप्त की है। वे भारतीय रेलवे भंडार सेवा (IRSS) के 2006 बैच के अधिकारी हैं और प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद अपने करियर की शुरुआत सहायक मंडल सामग्री प्रबंधक, सोलापुर मंडल से की थी। इसके बाद उन्होंने मध्य रेलवे में वरिष्ठ सामग्री प्रबंधक, उप मुख्य सामग्री प्रबंधक के पदों का बखूबी निर्वहन किया है।
आपने मध्य रेलवे के पुणे मंडल में वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक पद पर सफलतापूर्वक कार्य करते हुए मंडल को वर्ष 2018 में महाप्रबंधक दक्षता शील्ड भी दिलाई। श्री कुमार ने वर्ष 2017 में जापान से हाई स्पीड ट्रेन की ट्रेनिंग भी प्राप्त की है

अमित कुमार सिंह
जनसंपर्क अधिकारी
प्रयागराज मण्डल, उत्तर मध्य रेलवे

Leave A Reply

Your email address will not be published.