दमदारी के साथ, आपकी बात

प्रयागराज मण्डल में “नशा मुक्त भारत अभियान-2025” के तहत शपथ समारोह का आयोजन

1

- Advertisement -

प्रयागराज मण्डल में “नशा मुक्त भारत अभियान-2025” के तहत आयोजित शपथ समारोह का उद्देश्य समाज में नशे के प्रति जागरूकता फैलाना और लोगों को नशामुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है। मंडल रेल प्रबंधक श्री रजनीश अग्रवाल की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी विभागों के शाखाधिकारी और कर्मचारीगण शामिल हुए।

इस समारोह में मंडल रेल प्रबंधक ने नशामुक्त समाज के निर्माण की दिशा में संकल्प दिलाया और सभी को प्रेरित किया कि वे अपने समुदाय, परिवार और दोस्तों को नशा मुक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने यह भी कहा कि परिवर्तन हमेशा भीतर से शुरू होता है, इसलिए हमें मिलकर अपने देश को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लेना चाहिए।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने निम्न शपथ दिलाई
“आज हम एकजूट होकर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक प्रतिज्ञा लेते हैं कि ना केवल अपने समुदाय, परिवार और दोस्तों को, बल्कि स्वयं को भी नशा मुक्त बनाएंगे क्योंकि परिवर्तन भीतर से शुरू होता है। इसलिए आओ, मिलकर अपने भारत को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लें। मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि अपने देश को नशा मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।
जय हिन्द!”

शपथ समारोह का आयोजन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री वैभव कुमार गुप्ता द्वारा किया गया, इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक/सामान्य श्री संजय सिंह एवं श्री दीपक कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक/ परिचालन श्री एम एम वारिस, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री आकांशु गोविल, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्री एस के सिंह, वरिष्ठ मंडल पर्यावरण एवं गृह रखरखाव प्रबंधक श्री आलोक केसरवानी सहित सभी विभागों के शाखाधिकारी उपस्थित रहे|

अमित कुमार सिंह
जनसंपर्क अधिकारी
प्रयागराज मण्डल, उत्तर मध्य रेलवे

Leave A Reply

Your email address will not be published.