दमदारी के साथ, आपकी बात

केसरिया वाहिनी की टीम में खेले खिलाड़ी यूसुफ खान,लेकिन जीत गई लंकाशायर

19

- Advertisement -

तालमेल एक्सप्रेस

खैराबाद। खैराबाद के कज़ियारा में चल रहा स्वर्गीय शांति देवी नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में आज का बहुत ही चर्चित मुकाबला खेला गया,जिसमें खैराबाद के भूतपूर्व स्टार खिलाड़ी यूसुफ खान,मयंक बाजपेई,लकी माखुपुर,गौरव मिश्रा,पवन पांडे,सब्बू भाई को देखने के लिए अपार जनसमूह उमड़ा। माखुपुर के पवन पांडे और यूसुफ खान के बीच अच्छी साझेदारी की बदौलत केसरिया वाहिनी ने 72 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया ,लेकिन बढ़ती उम्र और अभ्यास की कमी से युवाओं से सजी लंकाशायर ने मैच में जीत दर्ज की । टीम के कोच आलोक बाजपेई ने टीम को जमकर लताड़ा और आगे के मैचों में टीम को अपना खेल का स्तर सुधारने की चेतावनी दी।टीम के फील्डिंग कोच रेहान खान,बॉलिंग कोच आसिफ हुसैन,बैटिंग कोच फरीद अंसारी ने भी टीम की सख्त क्लास ली और टीम के फिजिथरेपिस्ट बादशाह अंसारी के भी कार्य की आलोचना की गई।लोगो के उमड़े हुजूम को देखकर पूरा ग्राउंड छोटा पड़ गया। आपको बताते चले कि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता जी के द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट में गोरखपुर,लखनऊ,सीतापुर ,लखीमपुर की अच्छी अच्छी टीम खेल रही है,और क्षेत्र में इस टूर्नामेंट की अच्छी खासी चर्चा हो रही है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.