चुनाव प्रचार खत्म होने पर पीएम मोदी तमिलनाडु के कन्याकुमारी में ध्यान लगाने के लिए जा रहे हैं. यहां 24 घंटे तक ध्यान लगाने के बाद वह शनिवार (1 जून) दोपहर तीन बजे पास ही में स्थित एक शिला पर बनी महान कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा का दर्शन करेंगे और माल्यार्पण करेंगे.
लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी फेज का चुनाव प्रचार थमने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आध्यात्मिक यात्रा के लिए कन्याकुमारी जाएंगे, जहां पीएम विवेकानंद रॉक मेमोरियल में एक जून तक मेडिटेशन करेंगे. कन्याकुमारी में स्थित इस शिला पर कभी स्वामी विवेकानंद ने ध्यान लगाया था. अब पीएम मोदी भी यहां मेडिटेशन करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (30 मई) शाम सवा पांच बजे कन्याकुमारी पहुंचेंगे. वे पहले भगवती अम्मान मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे. इसके बाद शनिवार दोपहर तक पीएम वहीं रहेंगे. इस दौरान वह विवेकानन्द रॉक मेमोरियल में मेडिटेशन करेंगे. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी शनिवार (1 जून) दोपहर तीन बजे पास ही में स्थित एक शिला पर बनी महान कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा का दर्शन करेंगे और माल्यार्पण करेंगे.
पीएम मोदी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे के प्रवास के लिए भारी सुरक्षा समेत सभी इंतजाम किए गए हैं. शनिवार तक समुद्र तट पर्यटकों के लिए बंद रहेगा और निजी नौकाओं को भी चलने की अनुमति नहीं होगी. देश के दक्षिणी छोर पर स्थित इस जिले में 2 हजार पुलिसकर्मियों का दल तैनात रहेगा और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान कड़ी निगरानी रखेंगी.
ममता बनर्जी ने साधा निशाना
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए तृणमूल कांग्रेस चीफ ममता बनर्जी ने कहा है कि कोई भी वहां जा सकता है और ध्यान कर सकता है. क्या कोई ध्यान करते समय कैमरा लगाता है? हर साल चुनाव से 48 घंटे पहले ध्यान के नाम पर AC रूम में जाकर बैठ जाते हैं. मैंने सोचा था कन्याकुमारी जाऊंगी. लेकिन फिर पता चला. मुझे नहीं पता कि कोई भी दल कुछ क्यों नहीं कहता. मुझे दुख हो रहा है. ऋषि अरबिंदो ने इसे बनाया. स्वामी विवेकानन्द वहां ध्यान करते थे. और वह (पीएम मोदी) वहां जाकर ध्यान करेंगे. यदि वह भगवान है तो वह ध्यान क्यों करेंगे? दूसरे लोग उनके लिए ध्यान करेंगे.
अखिलेश बोले- अब तो फुर्सत में हैं PM
अखिलेश यादव ने कहा,’सुना है ध्यान लगाने जा रहे हैं. जहां पर विवेकानंदजी ने ध्यान लगाया था सुना है पीएम मोदी वहीं ध्यान लगाने जा रहे हैं, लेकिन ध्यान लगाने की जरूरत तो 5-7 साल पहले थी. 10 साल के बाद तो अब फुर्सत है तो ध्यान लगाते रहेंगे. जहां ध्यान लगाने जा रहे हैं, उस जगह पर तो भारत की सीमा खत्म हो जाती है. आगे पानी ही पानी है. पता नहीं हमारे पीएम कहां चले जाएंगे. कहीं ऐसा तो नहीं कि प्रधानमंत्री अंटार्कटिका की तरफ जा रहे हों. क्योंकि गर्मी बहुत है.
ये ध्यान नहीं प्रचार है: उदित राज
पीएम मोदी के ध्यान पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि ध्यान के लिए अकेलापन चाहिए. ये ध्यान नहीं प्रचार है. पीएम की कोई गरिमा नहीं है. पहले के साधू संत ध्यान के लिए अकेले जाते थे. लेकिन पीएम मोदी नई परंपरा करते हैं. ध्यान करने के लिए कैमरा ले जाते हैं.
दानिश अली बोले- लाइव प्रसारण न हो
कांग्रेस नेता दानिश अली ने कहा,’चुनाव आयोग को कहना चाहिए कि मीडिया इसका लाइव प्रसारण न करें. जहां से राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी, उसी कन्याकुमारी से इस नफरत की राजनीति का अंत करने पीएम वहां जा रहे हैं.’
विवेकानंद रॉक मेमोरियल की खासियत
बता दें कि विवेकानंद रॉक मेमोरियल भारत के सबसे दक्षिणी सिरे कन्याकुमारी में एक स्मारक है, जो समंदर के तट से लगभग 500 मीटर दूर स्थित दो चट्टानों में से एक पर स्थित है. सुकून देने वाली समंदर की हवाएं और नाचती लहरों के बीच ये चट्टान बेहद खूबसूरत और रहस्यमय है. यह भारत के महान संत स्वामी विवेकानन्द को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने इस भूमि की आध्यात्मिक प्रतिभा को दुनिया तक पहुंचाया.