आई0टी0सिटी के रूप में विकसित होगा प्रयागराज
- Advertisement -

नगर निगम प्रयागराज द्वारा विकसित उत्तर प्रदेश समर्थ उत्तर प्रदेश 2047 एक संकल्प पत्र
तालमेल एक्सप्रेस
प्रयागराज । प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम नहीं, बल्कि प्रदेश के 25 करोड़ लोगों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखने का एक सामूहिक प्रयास है। हमारा लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के श्विकसित भारत 2047 के विराट संकल्प के साथ कदम मिलाते हुए, भारत की स्वतंत्रता के 100वें वर्ष तक उत्तर प्रदेश को हर क्षेत्र में विकसिता और समाई बनाना है। यह अभियान केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि 25 करोड़ प्रदेशवासियों के सपनों को साकार करने का एक साझा संकल्प है।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए महापौर द्वारा उपस्थित समस्त पार्षद के विचारों को साझा करते हुए विकसित भारत-उत्तर प्रदेश 2047 के दृष्टिगत आत्मनिर्भर भारत तथा प्रयागराज को आई0टी0सिटी के रूप में विकसित किये जाने के लिए रूप रेखा तैयार की जा रही है इसी क्रमें कई पार्षदों द्वारा इस दिशा में अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किये जैस-सदन द्वारा विकसित उत्तर प्रदेश की दिशा में प्रयागराज को आई0टी0सिटी के रूप में विकसित किये जाने का प्रस्ताव शासन को भेजे जाने का निर्णय लिया गया। जिसके क्रम नगर निगम प्रयागराज द्वारा आई0आई0आई0टी0, मोती लाल इंजीनियरिंग कालेज तथा आई0ई0आर0टी0 के युवाओं तथा प्रोफेसरों से मदद ली जाएगी। धार्मिक पर्यटन के दृष्टिगत रिक्त भूमि पर साहित्यिक पार्क तथा इस दिशा को बढावा के दृष्टिगत मौजगिरीघाट से किलाघाट तब रिवरफ्रन्ट का निर्माण कराया जाए। यमुना नदी पर जल क्रीडा हेतु सुझाव प्राप्त हुए जिससे निगम आर्थिक रूप से और सशक्त हो सके। नगर निगम द्वारा संचालित समस्त स्कूलों में स्मार्ट क्लास के लिए सेवानिवृत्त शिक्षकों-प्रधानाचार्यों से निःशुल्क शिक्षा हेतु प्रोत्साहन एवं प्रचार-प्रसार किया जाए तथा ए0आई0 तकनीक से लैस किया जाए। प्रयागराज में आघ्यात्मिक विश्वविद्यालय के निर्माण का प्रस्ताव भी शासन को प्रेषित किया जाए। नगर निगम की रिक्त हुई 74 चिन्हित भूमि हेतु तत्काल टेण्डर निकाल कर बैरीकेटिंग-बाउन्ड्रावल करायी जाए। अतरसुईया तथा मुण्डेरा तथा समस्त ऐसे स्थानो पर जहॉ-जहॉ नगर निगम की विवादित भूमि-दुकानों-कब्जा की गयी भूमि आदि को पुलिस बल की सहायता से तत्काल खाली करायी जाए तथा खाली करायी गयी भूमि पर योजनाबद्ध तरीके से मॉडयूलर दुकानों का निर्माण कराया जाए। कौशल विकास को बढावा दिया जाए। 74 वॉं संशोधन लागू किये जाने हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जाए। पार्षदों द्वारा बताया गया कि नाला नालियों, लाइटों, पार्किंग तथा जलभाराव आदि समस्याओं से प्रयागराज को छुटकार प्राप्त होगा तो ही हस सभी लोग विकसित भारत का सपना साकार कर सकेंगे। सदन द्वारा विस्तारित क्षेत्रों के सभी वार्डो के लिए 100 लाइटें तथा अन्य क्षत्रों के वार्डो के लिए 30 लाइटें दिये जाने का निर्णय लिया गया। प्रधानमंत्री एवं वित्तमंत्री द्वारा जी0एस0टी0 में रीफार्म से आमजनमानस ताथा व्यापारियों को जो राहत प्राप्त हुई है इसके लिए सदन द्वारा हृदय से अभिनन्दन करते हुए आभार व्यक्त किया गया। प्रयागरज के प्रमुख चौराहों पर अत्याधिक भीड के दृष्टिगत फ्लाई ओवर का निर्माण कराया जाए। साथ ही गंगा नदी पर कई पुलिया का निर्माण कराया जाए जिससे यातायात सुगम हो सके।नीबी तलाब के पास 99 बीघे एवं अन्य 78 बीघें की भूमि पर टेक्नोंलॉजी पार्क का निमार्ण कराये जाने का प्रस्ताव भी शासन को प्रेषित किया जाए।
