मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन
स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए हम सभी को एक जुट हो कर इस अभियान में अपना योगदान देना होगा।
प्रयागराज । मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय के संकल्प सभाकक्ष में मण्डल रेल प्रबंधक, प्रयागराज मण्डल हिमांशु बडोनी की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया | इस दौरान मण्डल रेल प्रबंधक, प्रयागराज हिमांशु बडोनी ने कहा कि इस स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए हम सभी को एक जुट हो कर इस अभियान में अपना योगदान देना होगा। अपने संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि इस स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान मंडल के स्टेशनों , कार्यालयों , डिपो,अस्पतालों आदि में गहन सफाई अभियान चलाया गया। इसी क्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक, सामान्य संजय सिंह ने बताया कि 1 अक्टूबर को वृहद स्वच्छता अभियान के अंतर्गत प्रातः 10 बजे से 1 घंटे का श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए मण्डल में 300 स्थानों को चिन्हित किया गया है| जिसमें प्रयागराज परिक्षेत्र के 81, मिर्जापुर के 31, कौशांबी के 15, कानपुर नगर के 15, कानपुर के 44, फिरोजाबाद के 18, फतेहपुर के 26, इटावा के 11, चित्रकूट धाम के 14, अलीगढ़ के 18 लोकेशन सहित कुल 300 लोकेशंस को चिन्हित किया गया है। इसी क्रम में उन्होंने स्वच्छता पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्न अभियानों की जानकारी दी। विवरण निम्न प्रकार है।
*दिनांक 16.09.2023- स्वच्छता शपथ एवं स्वच्छ जागरूकता दिवस*
रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों को स्वच्छ्ता शपथ दिलाई गई , वेबिनार का आयोजन एव पोस्टर व बैनर के माध्यम से रेलयात्रियों के मध्य जागरुकता फैलाई गई ।स्वछता जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया |
*दिनांक 17.09.2023 -स्वच्छ संवाद दिवस*
इसके अंतर्गत रेल कर्मियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और स्वच्छता की आवश्यकता को समझाया गया। इसी क्रम में रेल यात्रियों से भी संवाद कर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और फीडबैक लिया गया।
*दिनांक 18/19.09.2023 – स्वच्छ स्टेशन दिवस
(स्वच्छ स्टेशन)*: जिसके अंतर्गत सभी स्टेशन पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया , सफाई मशीन को चेक किया गया , डस्टबिन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई, नालियों और शौचालयों की सफाई पर ध्यान दियागया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया ।
*दिनांक 20/21.09.2023-स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस*
जिसके अंतर्गत सभी ओबीएचएस (OBHS) ट्रेनों में अधिकारियों/पर्यवेक्षकों और कर्मचारियों की टीम द्वारा स्टेशन पर चिन्हित विशेष ट्रेन का गहन निरीक्षणकिया गया, ट्रेनों में यात्रियों से फीडबैक लिया गया तथा बायो-टॉयलेट के उपयोग पर स्वच्छता जागरूकता अभियान भी चलाया गया|
*दिनांक 22.09.2023- स्वच्छ पटरी दिवस*
जिसके अंतर्गत स्टेशन से सटे क्षेत्र में स्थित रेलवे ट्रैक की साफ- सफाई पर ध्यान दिया गया, पटरियों के पास खुले में शौच को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया, रेल पटरी का कूड़ा- कचरा हटाने क़े अतिरिक्त, अवांछित झाड़ियाँ/ घास भी हटा कर ट्रैक को स्वच्छ किया गया|
*दिनांक 23.09.2023- स्वच्छ परिसर दिवस*
इसके अंतर्गत रेलवे कॉलोनियों,स्टेशनों, अस्पतालों, कार्यशालाओं, रिटायरिंग रूम/ वेटिंग हॉल, विश्राम गृहों और शयनगृहों आदि में सफाई और सुधार के लिए गहन सफाई अभियान चलाया गया।सौन्दर्यीकरण हेतु परिसर में वृक्षारोपण भी कराया गया।
*दिनांक 24/25.09.2023-स्वच्छ आहार दिवस*
जिसके अन्तर्गत जन आहार, कैटरिंग स्टाल तथा गाड़ियों के पैंट्रीकार की साफ़-सफाई को चेक किया गया एवं यात्रियों से फीड बैक भी लिया गया ।
*दिनांक 26.09.2023- स्वच्छ नीर दिवस*
जिसके अन्तर्गत पानी की टंकी, फिल्टर प्लांट, वाटर सप्लाई के साथ वेटिंग रूम, रिटायरिंग रूम तथा स्टेशनों पर नलों के पानी की शुद्धता की जाँच की गई एवं क्लोरीन की मात्रा आदि चेक किया गया |
*दिनांक 27.09.2023- स्वच्छ जलाशय एवं पार्क दिवस*
• रेलवे भूमि में मौजूद जल निकायों का मूल्यांकन और समीक्षा की गयी और वर्तमान में गैर-कार्यात्मक हैं उनको कार्यात्मक करने हेतु कारवाही की गयी और यह सुनिश्चित किया गया कि सभी मौजूदा जल निकाय संरक्षित और पोषित हैं ।
• जलनिकायों एवं पार्को की गहन सफाई हेतु अभियान चलाया गया |
*दिनांक 28.09.2023-स्वच्छ प्रसाधन एवं पर्यावरण दिवस*
जिसके अन्तर्गत रेलवे स्टेशन कोचिंग डिपो एवं ट्रेन में प्रसाधन की स्वच्छता चेक किया गया साथ ही साथ पानी की उपलब्धता एवं पाइप में लिकेज को चेक किया गया तथा सफाई सुनिश्चित की गई । इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया|
*दिनांक 29.09.2023-स्वच्छ स्पर्धा दिवस*
जिसमें साफ सफाई के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाल पर्यवेक्षको तथा यूनिटो के बीच स्वस्थ स्पर्धा एवं पुरष्कार योजना की गयी एवं अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया |
*दिनांक 30.09.2023-एकल उपयोग प्लास्टिक रहित दिवस*
• प्लास्टिक बोतल क्रशिंग मशीनों का रख रखाव एवं कार्यशील होना सुनाश्चित किया गया
• एकल उपयोग प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया
*दिनांक 30.09.2023- समीक्षा दिवस*
इस अवसर पर पूरे पखवाड़े के दौरान किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। इसी क्रम में दिनांक 01.10.2023- स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान 10 बजे से एक घंटे का श्रमदान किया जाएगा। एवं दिनांक 02 .10.2023- महात्मा गाँधी जयंती का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल पर्यावरण एवं गृह रख रखाव प्रबंधक आलोक केसरवानी एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी यू सी कुशवाहा उपस्थित रहे।
Comments are closed.