घूमघाम से मनाया गया प्रोफ़ेसर का विदाई समारोह
- Advertisement -

तालमेल एक्सप्रेस
प्रयागराज । महाविद्यालय की संगीत विषय की प्रोफ़ेसर (डॉ०) इच्छा नायर के सम्मान में महाविद्यालय कि प्राचार्या प्रो० अमिता शुक्ला की अगुवाई में प्राचार्या कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन हुआ और उनकी ससम्मान विदाई हो गयी। महाविद्यालय को उन्होंने 25 वर्ष की अनवरत सेवाएं प्रदान की अपने विषय के ज्ञान तथा अप्रितम पाठन कौशल से छात्राओं को अपने विषय में निपुणता प्रदान की तथा पारंगत बनाया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर आराधना कुमारी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी भी उपस्थित रहे । प्राचार्या ने इस अवसर उन्हे अभिनन्दन पत्र प्रदान किया तथा आराधना कुमारी जी के साथ अंगवस्त्रम भी पहनाया । प्रोफ़ेसर नायर ने महाविद्यालय के समस्त स्टाफ़ को अपनी ओर पारितोषिक दे कर विदाई समारोह को अविस्मरणीय बना दिया ।