नागरिक सुरक्षा व साईबर क्राइम विषय पर महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित
- Advertisement -

तालमेल एक्सप्रेस
प्रयागराज। महिला सेवा सदन डिग्री कॉलेज, प्रयागराज में 17 अक्टूबर 2025 को मिशन शक्ति पंचम चरण, के अन्तर्गत नागरिक सुरक्षा , साईबर क्राइम विभाग तथा स्थानीय पुलिस के संयुक्त संयोजन से कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० अमिता शुक्ला के कुशल दिशा निर्देश में हुआ । नागरिक सुरक्षा के उच्च पदाधिकारी तथा राष्ट्रपति पदक विजेता रविशंकर द्विवेदी की इस कार्यक्रम के आयोजन में सराहनीय भूमिका रही । कार्यक्रम का संचालन एसोशिएट प्रोफ़ेसर आराधना कुमारी ने किया। कार्यक्रम का प्रारम्भ मिशन शक्ति की ज़िला प्रभारी पूनम यादव के उद्बोधन से हुआ । तत्पश्चात कीडगंज थाना से आएं दरोगा सूरज वर्मा ने महाविद्यालय की छात्राओं को सुरक्षा सम्बन्धी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी प्रदान की । इसी क्रम में डॉ० श्याम देव ने छात्राओं को साईबर क्राइम से बचाव हेतु व्याख्यान दिया । महाविद्यालय की प्राचार्या ने छात्राओं को आशीर्वचन देने के साथ-साथ उन्हे समाज में व्याप्त विभिन्न प्रकार अपराध के प्रति सचेत किया, डॉ० आकृति मिश्रा एसोशिएट प्रोफ़ेसर तथा महाविद्यालय की मिशन शक्ति प्रभारी ने नागरिक सुरक्षा के पदाधिकारी गण , साईबर क्राइम विभाग से जुड़े पदाधिकारी गण तथा स्थनीय पुलिस के पदाधिकारी तथा महिला स्टाफ़ को धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम के अन्त में नागरिक सुरक्षा की ओर से महाविद्यालय की प्राचार्या , प्रो० अमिता शुक्ला, एसोशिएट प्रोफ़ेसर्स आराधना कुमारी , डॉ० आकृति मिश्रा तथा असिस्टेण्ट प्रोफ़ेसर प्रीति सिंह को रवि शंकर द्विवेदी के कर कमलों द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।