दिल्ली कोर्ट के आदेश पर नकली पानी बनाने वाली कंपनी पर हुई छापेमारी
- Advertisement -

प्रयागराज में छापेमारी
नकली मिनरल वाटर बना रही कंपनी पर कोर्ट के आदेश से हुई कार्यवाही

क्लियर वाटर की की डुप्लीकेट बना रही कंपनी पर पड़ा छापा
(संगम वार्ता)
प्रयागराज। दिल्ली कोर्ट, पटियाला हॉउस के आदेश पर आज दिनांक 28-08-2025 को प्रयागराज में नकली पानी बनाने वाली कंपनी पर हुई छापेमारी,
एम/एस स्टार फ्रॉजेन फूड्स खुलदाबाद व एम/एस मेक्कलोय कारपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड, ग्राम कन्हेटी में भारी पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी हुई, जहाँ मौके पर क्लियर (CLEAR) कंपनी के पानी की डुप्लीकेट कम्पनी स्टार न्यू क्लियर(NuCLEAR) नाम से चलाई जा रही थी मौके पर भारी मत्रा में बोतल और स्टीकर बरामद हुए जिसकी मार्केट वैल्यू लाखो में है, पुलिस की मौजूदगी में वही फैक्ट्री में सीज कर दी गई!
मौके पर कंपनी के अधिकृत अधिवक्ता राजन द्विवेदी और कोर्ट के द्वारा नियुक्त लोकल कमिश्नर अधिवक्ता विवेक त्रिपाठी उपस्थित रहे अवम् उनकी उपस्थिति में ही छापेमारी एवम ज़ब्ती की कार्यवाही की गई