उत्तर मध्य रेलवे में आयोजित प्रथम राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्निवाल के द्वितीय दिवस पर हरित महाकुम्भ मेला 2025 के तहत रैली का आयोजन
- Advertisement -

उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य प्रशिक्षण केन्द्र, सुबेदारगंज में पांच दिवसीय प्रथम राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्निवाल के दूसरे दिन, हरित महाकुम्भ मेला 2025 के अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) श्री रवि कांत शर्मा और राज्य संगठन आयुक्त (गाइड) सुश्री मंजू जोशी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली राज्य प्रशिक्षण केन्द्र से प्रारंभ होकर सुबेदारगंज रेलवे कालोनी नं. 02 और रेल गाँव रेलवे कालोनी होते हुए कलरव तक पहुँची, जिसमें पर्यावरण प्रदूषण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए नारे लगाए गए।

मुख्य अतिथि श्री शिवाजी कदम (सी.ई.एन.एच.एम. उपाध्यक्ष और भारत स्काउट्स एवं गाइड्स), श्री यू.सी. कुशवाह (एक्स.ई.एन./ब्रिज और संयुक्त राज्य सचिव) तथा श्री संतोष वाजपेयी (सहा. राज्य आयुक्त और कार्य अध्ययन अधिकारी) की उपस्थिति में रेल गाँव में पौधारोपण किया गया। रैली के दौरान स्काउट-गाइड और रोवर रेंजर ने हरित महाकुम्भ मेला 2025 के तहत गंगा प्रदूषण को रोकने हेतु लोगों को जागरूक किया।

इस रैली में उत्तर मध्य रेलवे के तीनों मंडलों—प्रयागराज, झांसी और आगरा—से कुल 150 स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर और लीडर्स ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
