दमदारी के साथ, आपकी बात

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सिंचाई बंधु एवं कैच दी रेन की समीक्षा बैठक संपन्न

2

- Advertisement -

फसलों की सिंचाई हेतु पर्याप्त मात्रा में पानी की उपलब्धता बनाए रखने के दिए निर्देश

वाटर कन्जरर्वेशन एक्टिविटीज को पोर्टल पर अपलोड कराने के दिए निर्देश

तालमेल एक्सप्रेस

प्रयागराज। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में सिंचाई बंधु एवं कैच दी रेन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है l बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा सिंचाई विभाग के अधिकारियों से उनके कार्य स्थल के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी और उन्हें किसानों को फसलों की सिंचाई हेतु पानी की कमी की समस्या न हो तथा सिंचाई के लिए समय से पर्याप्त मात्रा में पानी की सप्लाई होती रहे के निर्देश दिए हैं l जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया है कि धान व अन्य फसलों की खेती के दृष्टिगत किसानों को समय से पानी की उपलब्धता को बनाए रखे तथा सभी नहरों में टेल तक पानी अवश्य पहुंचे l जिलाधिकारी ने नलकूप से फैसलों की सिंचाई की समीक्षा करते हुए कहा कि जो भी नलकूप खराब है और बंद है उनकी मरम्मत कराकर उन्हें शीघ्र क्रियाशील किया जाए l
जिलाधिकारी ने ‘कैच दी रेन ‘ की समीक्षा करते हुए वाटर कन्जरर्वेशन एक्टिविटीज को पोर्टल पर अपलोड कराने के निर्देश दिए हैं l

Leave A Reply

Your email address will not be published.