दमदारी के साथ, आपकी बात

केसरिया हिंदू वाहिनी परिवार के द्वारा दीपावली के शुभ अवसर बहनों को साड़ी मिठाई,मिट्टी के दिए,पटाखों का हुआ वितरण

46

- Advertisement -

मछरेहटा

केसरिया हिंदू वाहिनी परिवार द्वारा आज ब्लॉक मछरेहटा के ग्राम राजेपारा बहादुरपुर में संगठन की बहनों को दीपावली से पूर्व एक एक साड़ी,मिठाई,मिट्टी के दिए,बच्चों के लिए पटाखे इत्यादि का वितरण किया गया ।

सौ चिन्हित की गई बहनों को बुलाकर एक कार्यक्रम के तहत ये वितरण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर सीतापुर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तथा विधायक सुपुत्र श्री अजय भार्गव जी तथा उनकी पत्नी नगर पालिका चेयरमैन सीमा भार्गव जी उपस्थित रही ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता केसरिया परिवार के संस्थापक डॉ अतुल मिश्रा जी के द्वारा हुई ,उन्होंने अतिथियों के स्वागत के पश्चात कार्यक्रम को प्रारंभ कराया।
इस आयोजन में विशेष सहयोग प्रख्यात कथावाचक और राष्ट्रीय महासचिव आचार्य अमित कृष्ण जी महाराज जी का रहा,जिनके द्वारा वृन्दावन जाकर ठाकुर जी के चरणों के प्रशाद स्वरूप ये साड़ियों का वितरण हुआ।
इस मौके पर श्री कल्कि सेवा वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक श्री न वर्मा जी प्रदेश प्रभारी कुलदीप वाजपेई जी जिला अध्यक्ष मुख्य मोर्चा संजय श्रीवास्तव जी जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा वर्षा सिंह जी जिला प्रभारी निशा वाजपेई जी जिला सचिव नीलम देवी जी जिला सचिव पिंकी देवी जी रीता वाजपेई मछरेहटा ब्लाक अध्यक्ष मीना जी नीलम जी इत्यादि बहुत सी बहने उपस्थित रहे कार्यक्रम का आयोजन महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष रीना देवी जी के द्वारा किया गया इस मौके पर संस्थापक डॉक्टर अतुल मिश्रा जी ने बताया कि आज की दीपावली हम अपने परिवार के बीच मनाने आए हैं और आगे भी हम अपनी बहनों के लिए जो भी हो सकेगा बगैर संकोच के करते रहेंगे मुख्य अतिथि अजय भार्गव जी ने समस्त क्षेत्र वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा आज केसरिया हिंदू वाहिनी जैसे संगठनों की समाज को आवश्यकता है क्योंकि यह बगैर किसी राजनीति के सभी के दिलों पर राज करते हैं इसका कारण सिर्फ यह है कि यह सभी के सुख-दुख में खड़े होते हैं मैं बहुत प्रभावित हूं इस प्रयास से और उम्मीद करता हूं केसरिया परिवार के आयोजन समय पर इस क्षेत्र में होते रहेंगे इस अवसर परराष्ट्रीय महासचिव गौ रक्षा आचार्य अमित कृष्ण जी महाराज,एन एन वर्मा जी कुलदीप वाजपेई जी ने भी सभा को संबोधित किया अंत में कार्यक्रम की आयोजित का रीना देवी जी ने आए हुए सभी अतिथियों का आई हुई बहनों का धन्यवाद करते हुए दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की इस कार्यक्रम की शान से लेकर जनता के बीच बहुत चर्चा रही क्षेत्रीय वासियों ने अपने बीच केसरिया परिवार को पकड़ प्रसन्नता जाहिर की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.