राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर एनजीबीयू में स्टूडेंट्स इंडक्शन कार्यक्रम सम्पन्न
नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय में दाे दिवसीय स्टुडेंट्स इंडक्शन कार्यक्रम का आयाेजन किया गया। इस कार्यक्रम की संयाेजक डॉ. मीता रतावा तिवारी ने समापन सत्र में स्नातक के सभी वर्ग के विद्यार्थियों काे एनईपी के तहत चयन किए जाने वाले काेर एवं वैकल्पिक विषयाें के विषय में विस्तार से बताया। डॉ. आदिनाथ ने काेर्स क्रेडिट व एक्जिट एवं एंट्री में क्रेडिट सिस्टम पर प्रकाश डाला। डॉ. संजय कुमार भारती ने एनईपी की उपयाेगिता छात्रों काे बतायी। डॉ. राजेश कुमार तिवारी ने स्टूडेंट सपोर्ट सेवा के तहत उपलब्ध सुविधाओं काे बताया। डॉ. हिमांशु शेखर सिंह ने एनईपी-2020 की पारिभाषिक शब्दावली की व्याख्या की। श्री अशोक श्रीवास्तव ने एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट में आईडी निर्माण पर अपना व्याख्यान दिया। कार्यक्रम के प्रथम दिन विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के स्नातक छात्रों काे तथा द्वितीय दिन कला संकाय के स्नातक छात्रों के विषयाें के लिए एनईपी-2020 का महत्व बताया गया। इस अवसर पर कुलपति प्राे. राेहित रमेश, प्रतिकुलपति डॉ. एस.सी. तिवारी, कुलसचिव श्री आर.एल. विश्वकर्मा, डाॅ. अरविन्द शुक्ला, डाॅ. बृजेन्द्र मिश्रा आदि माैजूद रहे। संचालन डॉ. हिमांशु शेखर सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री एस.एस. मिश्रा ने किया।