दमदारी के साथ, आपकी बात

सस्ती और टिकाऊ खेती के लिए नैनो उर्वरकों का करें प्रयोग :डॉक्टर डीके सिंह

5

- Advertisement -

तालमेल एक्सप्रेस

प्रयागराज। आज समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अंतर्गत कॉर्डेट फूलपुर द्वारा ग्राम हीरामनपुर विकासखंड प्रतापपुर प्रयागराज में किसान चौपाल के माध्यम से किसानों को नैनो उर्वरकों के प्रयोग की जानकारी दी गई । इस दौरान कॉर्डेट, इफको फूलपुर के प्रधानाचार्य डॉक्टर डी के सिंह ने चौपाल में उपस्थित कृषकों से नैनो उर्वरकों से जुड़ी जानकारी को साझा किया और किसानों के अनुभव को भी जाना। उन्होंने धान की फसल में नैनो डीएपी, नैनो यूरिया प्लस एवं सागरिका के प्रयोग की विधिवत जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित कृषकों अखिलेंद्र, शिव शंकर , अंबिका प्रसाद, तुलसीराम, रंगीलाल एवं लाल बहादुर को एक – एक नैनो यूरिया प्लस , नैनो डीएपी एवं सागरिका तरल का वितरण किया गया, जिन्हें वे अपनी धान की फसल में प्रयोग करेंगे। मौके पर कारडेट ,आईआरडीपी प्रभारी राजेश कुमार सिंह , मुकेश तिवारी, रामेंद्र प्रताप सिंह, सहित कृषक जन मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.