विनोद रस्तोगी स्मृति संस्थान की नाट्य कार्यशाला संपन्न
- Advertisement -

· प्रतिभागियों को नौटंकी लोक विधा से कराया गया साक्षात्कार
प्रयागराज, जुलाई 06: विनोद रस्तोगी स्मृति संस्थान, प्रयागराज द्वारा आयोजित सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन नाट्य कार्यशाला का समापन रविवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यशाला का संचालन वरिष्ठ रंगकर्मी एवं केंद्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ़ के परफॉर्मिंग आर्ट्स विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. मुकेश उपाध्याय द्वारा किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों को रंगमंच के विविध आयामों, अभिनय की तकनीकों, शारीरिक व्यायामों एवं रंगमंचीय खेलों के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया।
कार्यशाला के अंतिम दो दिवस उत्तर प्रदेश की समृद्ध लोकनाट्य परंपरा “नौटंकी” को समर्पित रहे। प्रतिभागियों को नौटंकी की गायकी, लय, धुन एवं अभिनय शैली से परिचित कराने हेतु संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित लोकनाट्य विशेषज्ञ श्री उदय चंद परदेसी को आमंत्रित किया गया, जिन्होंने नौटंकी में संगीत की केंद्रीय भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर भारतेंदु नाट्य अकादमी के पूर्व छात्र एवं वरिष्ठ रंगकर्मी श्री शिव गुप्ता तथा रंगमंचीय प्रकाश संयोजन विशेषज्ञ श्री सुजॉय घोषाल द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। श्री गुप्ता ने कार्यशालाओं के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर युवा रंगकर्मियों को भविष्य में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालयों जैसे संस्थानों में प्रवेश हेतु सशक्त आधार प्रदान करते हैं।
श्री परदेसी ने अपने संबोधन में कहा कि नौटंकी एक ऐसी सम्पूर्ण विधा है जिसमें संगीत, नृत्य एवं अभिनय का समावेश होता है, जो कलाकार को बहुआयामी बनाती है।

संस्थान के अध्यक्ष श्री अभिलाष नारायण एवं उपाध्यक्ष श्री अजय मुखर्जी ने भी नौटंकी की कुछ झलकियों का सजीव प्रस्तुतिकरण करते हुए युवाओं को इस लोक विधा में प्रशिक्षण लेकर इसके संवर्धन हेतु प्रेरित किया।
अंत में संस्था के सचिव श्री आलोक रस्तोगी ने कार्यशाला के निदेशक डॉ. मुकेश उपाध्याय, अतिथि कलाकार श्री उदय चंद परदेसी, श्री शिव गुप्ता, तथा श्री सुजॉय घोषाल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी 32 प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।